Entertainment

Basic Makeup Tips : हर लड़की को पता होने चाहिए ये बेसिक मेकअप स्टेप्स, बचेंगे पार्लर के पैसे

Published On October 09, 2022 12:20 PM IST
Published By : Mega Daily News

हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। लोग अच्छा दिखने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च करने को तैयार रहते हैं। छोटी-छोटी पार्टियों में महिलाएं और लड़कियां अक्सर पार्लर जाकर तैयार हो जाती हैं। यदि आप मेकअप के बुनियादी चरणों को जानते हैं, तो आप बहुत सारा पैसा और समय बचाएंगे। इसके लिए आपको कौन से मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत है और खुद को कैसे तैयार करें, आप यहां सीख सकते हैं।सुंदरता हमेशा अंदर से खुश और स्वस्थ रहने से आती है। ये दोनों चीजें अच्छी लाइफस्टाइल, फिटनेस, नींद आदि पर निर्भर करती हैं।

GOOGLEADBLOCK

मेकअप से हम अपने लुक की कुछ कमियां छुपा सकते हैं, वहीं कुछ खूबसूरत फीचर्स को भी हाईलाइट कर सकते हैं। आकर्षक दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आपका रंग गोरा हो। साफ और साफ त्वचा वाले सांवले रंग के लोग भी अच्छे लगते हैं। बेसिक मेकअप से आप अपने फीचर्स और कॉम्प्लेक्शन में थोड़ा बदलाव ला सकती हैं।

GOOGLEADBLOCK

सबसे पहले चेहरे को एक्सफोलिएट करें और फेसवॉश से धो लें। अब इस पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद प्राइमर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब प्राइमर चेहरे पर अवशोषित हो जाए तो फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं। अगर आपको लगता है कि आपका चेहरा बहुत ज्यादा रूखा है, तो फाउंडेशन में वर्जिन नारियल तेल या जैतून के तेल की एक छोटी बूंद डालें। इसे चेहरे पर लगाने के बाद आंखों का मेकअप करें।अगर आंखों के मेकअप को हाईलाइट करना है तो अपर लिड पर लाइनर और लोअर लिड पर डीप ब्लैक काजल लगा सकती हैं। अगर आप मेकअप को सिंपल रखना चाहती हैं

तो अपर लिड पर लाइनर और लोअर लिड पर ब्राउन काजल लगाएं। अगर आप आईशैडो लगाना चाहती हैं तो मस्कारा या लाइनर से पहले लगाएं। मस्कारा लगाने के बाद मस्कारा लगाएं। अगर आप आंखों को बड़ा दिखाना चाहते हैं तो आंखों के अंदरूनी कोने से काजल न लगाएं। निचली पलक पर वॉटरलाइन के नीचे काजल लगाएं, जगह की वजह से आंखें बड़ी दिखती हैं। कुछ लोग वाटरलाइन पर सफेद भी लगाते हैं।

मेकअप लगाएं आंखों तैयार चेहरे लाइनर मस्कारा अच्छा दिखने googleadblock फीचर्स हाईलाइट प्राइमर फाउंडेशन लगाने basic makeup tips every girl know steps save parlor money
Related Articles