Entertainment

रामायण में रावण बने अरविन्द त्रिवेदी राम को अपशब्द कहने के बाद इस तरह करते थे पश्चाताप

Published On February 12, 2023 10:16 PM IST
Published By : Mega Daily News

रामानंद सागर की 'रामायण' में अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने अहम किरदार निभाया था. उन्होंने रावण की भूमिका में दर्शकों को खासा प्रभावित किया था. अरविंद त्रिवेदी 300 से अधिक हिंदी और गुजराती फिल्मों अभिनय कर दर्शकों से तारीफ बटोरी. उनसे जुड़ा एक बेहद रोचक किस्सा है जिसे कम ही लोग जानते हैं. 'रामायण' में रावण का किरदार निभाते वक्त वे कई बार भगवान श्री राम को अपशब्द बोलते थे. जिसका उन्हें हमेशा मलाल रहता था.

उन्हें भगवान श्री राम को अपशब्द बोलना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था. लेकिन किरदार में रहते हुए उन्हें इस अनचाहे काम को बखूबी निभाना पड़ता था. यही कारण है कि जब भी रामायण का जिक्र होता है तो अरविंद त्रिवेदी की चर्चा जरूर होती है. रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी असल जिंदगी में भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त थे.

शूटिंग के दौरान भगवान श्री राम को अपशब्द कहने के बाद वे इसका पश्चचाताप भी करते थे. शूटिंग खत्म होने के बाद वे भगवान श्री राम को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीका अपनाते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि शूटिंग शुरू होने से पहले वे भगवान शिव और श्री राम की पूजा-अर्चना करते थे. आराधना कर वे भगवान राम से माफी मांगते थे. पूजा के दौरान वे भगवान राम से अपशब्द कहने के लिए क्षमा प्रार्थना करते थे.

उन्होंने कहा था, ‘मैं राम और शिव का भक्त हूं, पर मुझे शूटिंग में ऐसी बातें कहनी पड़ीं जो गुनाह है. मैं पाप के पश्चाताप के लिए पूरा दिन उपवास करता था. जब शूटिंग पूरी करने के बाद रात को घर पहुंचता था, तब व्रत खोलता था.’

अरविंद त्रिवेदी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन में 8 नवंबर, 1938 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी. रामायण में रावण की भूमिका निभाने के अलावा, उन्होंने कल्ट टीवी शो विक्रम और बेताल में भी अहम भूमिका निभाई. अभिनेता के भाई उपेंद्र त्रिवेदी भी गुजराती सिनेमा में एक जाना-पहचाना नाम थे. अरविंद ने धार्मिक और सामाजिक फिल्मों के माध्यम से गुजराती दर्शकों के बीच पहचान हासिल की, जहां उन्होंने 40 वर्षों तक योगदान दिया.

भगवान अरविंद त्रिवेदी उन्होंने शूटिंग किरदार गुजराती अपशब्द भूमिका दर्शकों उन्हें दौरान रामायण फिल्मों arvind trivedi used repent abusing lord shri ram became ravana ramayana like
Related Articles