Entertainment

आलिया का लहंगा: असली सोने और चांदी की नक्काशी वाला आलिया का लहंगा 3 हजार घंटे में तैयार हुआ

Published On April 17, 2022 09:44 AM IST
Published By : Mega Daily News

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सालों डेटिंग के बाद बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी कर ली है. अब इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद आलिया के मेंहदी लुक की जमकर तारीफें हो रही हैं. 

फ्यूशिया पिंक लहंगा

आलिया भट्ट ने अपनी मेहंदी की रस्म के लिए फ्यूशिया पिंक कलर के लहंगे को चुना था. आलिया का ये लुक उनके ब्राइडल लुक से भी ज्यादा तारीफें बटोर रहा है.  

मनीष मल्होत्रा का लहंगा

आलिया भट्ट ने मेहंदी की रस्म में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था. अब मनीष मल्होत्रा ने इस लहंगे के डीटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बिना दुप्पटे के किया कैरी

आलिया के इस लहंगे में 180 पैचेस लगे हुए थे. इसके साथ ही इस लहंगे को आलिया ने बिना दुपट्टे के साथ ही कैरी किया था.

3000 घंटों में हुआ तैयार

इसके साथ ही मनीष मल्होत्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आलिया का इस लहंगे को तैयार करने में 3000 घंटों का हैंडवर्क किया गया हैं.

सोने और चांदी की नक्काशी

आलिया के इस लहंगे की एक खास बात ये भी है कि इसपर असली सोने और चांदी की नक्काशी की गई है. 

हैवी कुंदन ज्वैलरी

एक्ट्रेस ने अपने इस लहंगे को हैवी कुंदन की ज्वैलरी के साथ टीम अप किया था. 

बैकलेस चोली

एक्ट्रेस का ब्लाउज उनके इस लुक को कही ज्यादा स्टाइलिश बना रहा था. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आलिया ने बैकलेस चोली पहनी थी.

आलिया लहंगे मल्होत्रा लहंगा तस्वीरें मीडिया तारीफें फ्यूशिया मेहंदी ज्यादा घंटों तैयार चांदी नक्काशी कुंदन alias lehenga real gold silver carving ready 3 thousand hours original
Related Articles