Entertainment

अक्षय कुमार ने मांगी माफी, कहा आगे से ध्यान रखूँगा

Published On April 21, 2022 09:21 AM IST
Published By : Mega Daily News

गुटखा का विज्ञापन करने को लेकर पिछले कई दिनों से आलोचना में घिरे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फैंस से माफी मांगी है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर कहा कि वे अपने फैंस की भावनाओं की कद्र करते हैं और इस विज्ञापन से अपने कदम वापस लेते हैं.

'आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे प्रभावित किया'

ट्विटर पर जारी पोस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा, 'मेरे सभी फैंस और शुभ चिंतकों से मैं माफी मांगना चाहूंगा. कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि मैने कभी तंबाकू को कभी एंडोर्स ना किया है ना आगे कभी करूंगा. विमल इलाइची से मेरे एसोशिएशन के बाद आपकी भावनाओं की मैं सराहना करता हूं. इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने कदम वापस लेता हूं.'

'भविष्य में सावधानी से विकल्प चुनूंगा'

बॉलीवुड एक्टर ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'मैंने फैसला किया है कि इस विज्ञापन से हासिल हुई सारी रकम को मैं एक नेक काम में लगाऊंगा. हालांकि मेरी माफी के बाद तंबाकू ब्रांड आगे भी इस एड का इस्तेमाल करता रहेगा, जब तक कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट की लीगल सीमा पूरी नहीं हो जाती. लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं सोच समझकर अपने आगे के विकल्पों को चुनूंगा. इसके बदले मैं आप सभी से आपके प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा.'

अब विवाद खत्म होने की उम्मीद

अब अक्षय कुमार की माफी के साथ माना जा रहा है कि यह विवाद (Akshay Kumar Gutkha Ad Dispute) यहीं पर खत्म हो जाएगा. अक्षय कुमार ने इस माफी के साथ ही फैंस से अपना साथ बनाए रखने का भी अनुरोध किया है.

अक्षय कुमार विज्ञापन akshay पोस्ट दिनों बॉलीवुड एक्टर kumar भावनाओं प्रतिक्रियाओं प्रभावित हालांकि तंबाकू विवाद apologized said take care future
Related Articles