Entertainment

'हर घर तिरंगा' अभियान में आमिर खान और सलमान खान के बाद शाहरुख खान ने भी अपने घर पर तिरंगा लगाया

Published On August 15, 2022 01:07 AM IST
Published By : Mega Daily News

15 अगस्त को भारत को आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने ' हर घर तिरंगा' कैम्पेन शुरू किया है. इस अभियान के तहत आम हो या फिर खास हर किसी को अपने घर पर तिरंगा लगाकर इस कैम्पेन का हिस्सा बनने की गुजारिश की गई है.ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने घर पर तिरंगा लगाया है. इस कड़ी में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने घर पर तिरंगा लगाकर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की है जो चर्चा में है.

गौरी खान ने शेयर की फोटो

मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने घर की छत पर तिरंगा लगाकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'

एक साथ नजर आया खान परिवार

इस फोटो में तिरंगा के सामने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान के अलावा आर्यन खान और उनका सबसे छोटा बेटा अबराम नजर आ रहा है. इस मौके पर ये चारों सफेद आउटफिट में दिखाई दिए. गौरी ने डेनिम जींस के साथ व्हाइट कोट पहने नजर आईं. जबकि शाहरुख, आर्यन और अबराम व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस में दिखे.

मनाया आजादी का जश्न

किंग खान ने इस फोटो को शेयर करते 'हर घर तिरंगा' कैम्पेन में शामिल हुए और आजादी के जश्न मनाते हुए तस्वीर शेयर की. अभिनेता ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की तो फैंस एक्टर की तारीफ करने लगे. शाहरुख खान से पहले आमिर खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन और अमिताभ बच्चन अपने घर पर तिरंगा लगा चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.

तिरंगा शाहरुख khan आजादी कैम्पेन लगाकर shahrukh तस्वीर आर्यन परिवार चर्चा अबराम डेनिम व्हाइट aamir salman har ghar tiranga campaign shah rukh also displayed tricolor house
Related Articles