Entertainment

आमिर खान की बेटी इरा खान की नुपुर शिखरे के साथ सगाई हुई, जानिए कौन है मंगेतर

Published On November 07, 2022 11:29 AM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपनी पर्सनल लाइफ और कोजी तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं. अब इस स्टार डॉटर ने अपने बॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ सगाई कर ली है. इस सगाई का एक वीडियो इरा खान ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर ड्रॉप किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.  

इरा खान नुपुर शिखरे की सगाई

आमिर खान की बेटी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई कर ली है. इरा ने खुद वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में नुपुर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इरा और नुपुर (Ira Khan Nupur Video) का ये वीडियो वायरल हो रहा है.बता दें कि इरा साल 2020 से नुपुर को डेट कर रही हैं. नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद करते हैं.

नुपुर वीडियो शिखरे khan बॉयफ्रेंड nupur shikhare वायरल बॉलीवुड अभिनेता aamir पर्सनल तस्वीरों स्टार पार्टनर khans daughter ira gets engaged live partner shikre got shikhar know fiancee
Related Articles