Election News

कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष: गहलोत के साथ थरूर की हुई 'गुपचुप' मीटिंग से उनके अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं

Published On September 04, 2022 09:37 PM IST
Published By : Mega Daily News

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नेताओं की खेमेबंदी अभी से तेज होने लगी है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. वे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी यह साफ नहीं हो सका है. लेकिन उनके हालिया बयान से कयास जरूर लगाए जा रहे हैं कि थरूर के मन में कुछ ना कुछ जरूर चल रहा है. इन कयासों को और बल तब मिला जब थरूर ने आज रविवार को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में शामिल होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.

थरूर ने की गहलोत से मुलाकात

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की, जिस दौरान दोनों ने पार्टी के भविष्य के कदमों और अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत के साथ थरूर की यह मुलाकात उस वक्त हुई है, जब कुछ दिनों पहले ही तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने संकेत दिया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं.

अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा

सूत्रों ने बताया कि थरूर रविवार अपराह्न यहां जोधपुर हाउस पहुंचे और गहलोत से मुलाकात की. सूत्रों ने जानकारी दी कि गहलोत और थरूर के बीच हुई करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पार्टी के भविष्य के कदमों तथा अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई. कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

कांग्रेस की हल्ला-बोल रैली

गहलोत और थरूर, मुलाकात से पहले पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली में भी शामिल हुए. थरूर ने रैली में राहुल गांधी की ओर से दिए गए भाषण के बाद कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ठोस भाषण दिया और अब संदेश को पूरे देश में ले जाना होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव गहलोत मुलाकात पार्टी वरिष्ठ रविवार सूत्रों चर्चा शामिल राजस्थान मुख्यमंत्री दौरान भविष्य kaun banega congress president tharoors secret meeting gehlot led speculations contesting post
Related Articles