CRIME

पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी करने पर युवक ने चचेरे भाई की हत्या की

Published On November 07, 2022 01:39 AM IST
Published By : Mega Daily News

केरल के पलक्कड़ में एक चौंका देने वाले मामले में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी पर चचेरे भाई की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि हकीम (27) को चचेरे भाई 21 वर्षीय अरशद की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘‘अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी हमें दी. उन्होंने बताया कि अरशद को मृत अवस्था लाया गया था.’’

आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि हकीम अकसर अरशद के साथ मारपीट करता रहता था. पुलिस ने कहा, ‘‘हकीम का यहां कारोबार था और उसके साथ अरशद भी काम करता था. दोनों साथ रह रहे थे. हमें लगता है कि वह पहले भी अरशद के साथ मारपीट करता था. हालांकि, इस बार यह काफी घातक हो गया.’’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हकीम ने अपने कुत्ते को देर से खाना खिलाने पर अपने चचेरे भाई अरशद को कुत्ते की बेल्ट तथा लाठी से पीटा. उन्होंने कहा कि अरशद के शरीर पर चोट के कई निशान थे, लेकिन आरोपी ने शुरू में अस्पताल के अधिकारियों को बताया कि उसका चचेरा भाई घर की छत से गिर गया. अस्पताल ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस आरोपी चचेरे बताया कुत्ते गिरफ्तार हत्या खिलाने जानकारी न्यायिक हिरासत सूत्रों उन्होंने मारपीट अस्पताल young man killed cousin delay feeding pet dog youth kills
Related Articles