CRIME

इस छोटी सी बात पर पति आग बबूला हो गया और की पत्नी के साथ यह बर्बरता

Published On December 11, 2022 01:15 AM IST
Published By : Mega Daily News

यूपी में पीलीभीत में एक शख्स ने जरा सी पर इतना आग बबूला हो गया कि उसने पत्नी के साथ बर्बरता की. घटना पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र की है. पीडिता का कहना है कि उसका पति खाना खा रहा था तभी खाने में बाल निकल आया जिसकी वजह से उसका पति गुस्से में पागल हो गया.

पीड़ित महिला ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति ने उसे गालियां दीं. उसके हाथ पैर बांधे और उससे जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर उसे गंजा कर दिया.

‘सास और देवर ने भी पति को भड़काया’

महिला का आरोप है कि जब उसके साथ उसका पति बर्बरता कर रहा था तो उसके देवर और उसकी सास वहीं खड़ा होकर न सिर्फ तमाशा देखते रहे बल्कि उसके पति को भड़काते भी रहे.

महिला का कहना है कि उनसे इस घटना की मायकेवालों को फोन करके सूचना दी लेकिन जब वह घर पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की गई. महिला का यह भी कहना है कि उसका पति दहेज की मांग करता है और उससे मारपीट करता रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति, सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला अपने मायके चली गई है.

महिला पुलिस पीलीभीत बर्बरता शिकायत कोशिश मारपीट मामला आरोपी बबूला पत्नी गजरौला क्षेत्र पीडिता जिसकी small matter husband became enraged brutality wife
Related Articles