CRIME
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अगले दो दिनों में
दूसरी ओर, दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट अगले दो दिनों के भीतर रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में होने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पॉलीग्राफ टेस्ट की कॉपी के आदेश की जांच के लिए मंगलवार को एफएसएल के अधिकारी प्रोटोकॉल के तहत कोर्ट भी गए. अदालत में, जज ने पुलिस को सच्चाई का पता लगाने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत दी, जबकि एक अन्य अदालत ने आफताब की पुलिस हिरासत चार और दिनों के लिए बढ़ा दी.
श्रद्धा के शरीर के अंगों की तलाश के लिए आफताब को दो तालाबों पर भी ले जाया जाएगा. एक महरौली के जंगल में और दूसरा मैदानगढ़ी में. रविवार को पुलिस टीमों ने महरौली के जंगल से और मानव अवशेष बरामद किए थे. उन्होंने अब तक 18 शरीर की हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है, जिसमें एक खोपड़ी का आधार और एक कटा हुआ जबड़ा शामिल है.