CRIME

3 साल के मासूम की हत्या, खेत में मिला शव, परिजनों ने किया प्रदर्शन

Published On December 07, 2022 01:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली के एक 3 साल के मासूम की उत्तर प्रदेश के मेरठ में हत्या कर दी गई. बच्चे का प्रीत विहार इलाके से अपहरण हुआ था और उसकी आज (मंगलवार) उसकी लाश मेरठ में मिली. पुलिस को लाश कई टुकड़ों में मिली, जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने प्रदर्शन किया. गुस्साए परिजनों ने प्रीत विहार पेट्रोल पंप के पास जाम कर दिया और पुलिस की तरफ पथराव किया. 

खेत में मिला शव

जानकारी के अनुसार, सुबह जब ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो वहां उन्हें एक शव पड़ा मिला. लाश के एक हाथ को बुरी तरह से काटा गया था. ग्रामिणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया, शव को देखकर लगा जैसे किसी ने बच्चे की हत्या की. फिर सिर को काटकर धड़ यहां फेंक दिया. सिर बरामद हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बच्चे का प्रीत विहार से 30 नवंबर को अपहरण किया गया था. इस बीच, पूर्व दिल्ली के थाना प्रीत विहार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम एक हत्यारोपित के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. परिजनों ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच मामले की जांच पड़ताल में लगी थी. लेकिन, सुराग नहीं मिल रहा था.

पुलिस बच्चे प्रीत विहार अपहरण परिजनों जानकारी मामले दिल्ली हत्या किया दिया क्राइम ब्रांच मासूम murder 3 year old innocent dead body found field relatives demonstrated
Related Articles