CRIME

पोते की चाह में दादी ने की नवजात की निर्मम हत्या

Published On April 05, 2023 10:30 PM IST
Published By : MegaDailyNews

 

छत्तीसगढ़. सूरजपुर के करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र में 15 दिन की नवजात बच्ची के हत्या का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें आरोपी कोई और नही बल्कि घर में ही नवजात बच्ची की दादी है। दरअसल 1 अप्रैल को नवजात बच्ची के परिजन ने पुलिस को सूचना दी, कि 15 दिन की नवजात बच्ची को किसी के द्वारा उठाकर ले जाया गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।  ऐसे में खोजबीन के दौरान पुलिस को घर के कुएं में ही नवजात बच्ची की लाश मिली। जहा सन्देह के आधार पर नवजात बच्ची की दादी से कड़ी पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया और बताया की उसे पोते की चाहत थी। लेकीन पोती होने के कारण नाराज थी और एक अप्रैल को जब घर के लोग दोपहर को सो रहे थे तब बच्ची को उठाकर कुएं में फेंक दिया था। जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई।  फिलहाल पुलिस आरोपी दादी को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी हुई है।

बच्ची नवजात पुलिस आरोपी गिरफ्तार अप्रैल उठाकर छत्तीसगढ़ सूरजपुर करंजी क्षेत्र हत्या मामला सामने बल्कि grandma brutally murdered newborn desire grandson
Related Articles