CRIME

लड़की का शव मथुरा हाईवे पर सूटकेस में मिला, आरोपी की हुई पहचान

Published On November 21, 2022 11:14 AM IST
Published By : Mega Daily News

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में हाईवे पर सूटकेस में मिली लड़की के शव की पहचान हो गई है. मृतक लड़की की मां और भाई ने उसकी पहचान की. जांच में खुलासा हुआ है कि लड़की के पिता ने ही उसकी हत्या की और बाद में शव सूटकेस में पैक करके मथुरा में फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मथुरा में जिस लड़की का शव सूटकेस में मिला है, वह दिल्ली की रहने वाली थी.

सूटकेस में मिली लड़की की हुई पहचान

बता दें कि मथुरा में मिली लड़की के शव की पहचान आयुषी यादव के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 21 साल थी. उसके पिता का नाम नीतेश यादव है और उनके ही ऊपर बेटी को कथित रूप से मारने का आरोप है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

पिता ने कबूल की हत्या की बात

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक लड़की के पिता ने यह बात कबूल कर ली है कि उसने अपनी बेटी आयुषी को मारा है. आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी आयुषी बिना बताए घर से कहीं चली गई थी. इस बात से वो नाराज था. जैसे ही आयुषी घर पर लौटी पिता ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया. यह बात आरोपी पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में स्वीकार की है.

सूटकेस में डाल शव को झाड़ियों में फेंका

जान लें कि ये खौफनाक घटना बीते 17 नवंबर की रात की है. नीतेश यादव के मुताबिक, उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी को मार डाला. पुलिस से बचने के लिए उसने रात में ही बेटी आयुषी की बॉडी को सूटकेस में डाला और फिर उसे झाड़ियों में फेंक दिया था.

गौरतलब है कि कबूलनामे के बाद पुलिस ने मृतक लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने वह कार भी बरामद कर ली है जिससे लड़की की बॉडी को मथुरा लाया गया था.

लड़की पुलिस सूटकेस मथुरा आयुषी पहचान मामले हत्या दिया नीतेश मुताबिक आरोपी झाड़ियों उत्तर प्रदेश girls body found suitcase mathura highway accused identified
Related Articles