CRIME

ठगी: घर खरीदने वालों के साथ बिल्डर ने इस तरह किया धोखा, पुलिस भी नहीं कर रही सुनवाई

Published On March 11, 2023 11:30 AM IST
Published By : Mega Daily News

नोएडा में घर खरीदने की इच्छा रखने वाले कई लोगों के साथ बिल्डरों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि बिल्डरों ने रेंटल स्कीम के नाम घर तो बेच दिए लेकिन बायर्स को घर मिले नहीं. अब फ्लैट बायर्स दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक बनारस के एक रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उन्होंने 2018 में सुपरटेक इकोविलेज 2 (फेज 2) में फ्लैट बुक किया था.

रेंटल स्कीम की तहत बुक किया गया था फ्लैट

यह फ्लैट रेंटल स्कीम के तहत बुक किया गया था. इस स्कीम के तहत बुकिंग के दौरान फ्लैट का 10 फीसदी दाम देना था और उसके बाद एक-एक प्रतिशत के 25 चेक देने थे. इसके बाद बाकी का बचा हुआ पैसा बैंक से लोन लेकर या और किसी भी तरह से दिया जा सकता था. बिल्डर का यह भी कहना था कि रेंटल स्कीम के तहत जब तक  घर नहीं बनेगा तब तक आपके फ्लैट का रेंट हम देंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

‘पुलिस ने हमें धमकी दी’

पीड़ित ने बताया कि आईआरपी से जब शिकायत की तो उनहोंने कोई एक्शन नहीं लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस ने ही हमें धमकी दी.

‘हमारे जैसे हजारों फ्लैट बायर्स’

एक अन्य पीड़ित ने दावा किया कि हम अकेले नहीं हैं. हमारे जैसे हजारों फ्लैट बायर्स हैं. बिल्डर कोई जवाब नहीं देता, पिछले साल यह प्रोजेक्ट इंसोल्वेंसी में चला गया. अब आईआरपी कोई जवाब नहीं देता.

फ्लैट स्कीम रेंटल बायर्स बिल्डरों रिपोर्ट मुताबिक लेकिन बताया उन्होंने बिल्डर पीड़ित आईआरपी पुलिस हजारों fraud builder cheated home buyers way even police listening
Related Articles