Bihar

बिहार: नीतीश कैबिनेट ने महिलाओं को 35% आरक्षण देने के फैसले पर लगाई मुहर, कुल 43 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Published On July 08, 2025 01:15 PM IST
Published By : Mega Daily News

Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो चुकी है। इस बैठक में 43 एजेंडो पर मुहर लगी है। बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें ‘बिहार युवा आयोग’ के गठन करने की बात कही गई। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कैबिनेट की तरफ से इसके गठन पर मोहर लगा दी गई है। इसको लेकर नीतीश कुमार की तरफ से भी आयोग के गठन को लेकर कहा कि ‘यह शिक्षा और रोजगार को सुनिश्चित करने का काम करेगा।’ साथ ही उन्होंने आयोग में शामिल सदस्यों की जानकारी भी दी है।

नीतीश कुमार ने दी जानकारी

कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिहार युवा आयोग के गठन पर खुशी जताई। सीएम ने कहा कि ‘मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि बिहार के नौजवानों को रोजगार के मौके देने और उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए इस आयोग के गठन को मंजूरी दी गई है।’ उन्होंने बताया कि ‘युवाओं की स्थिति में सुधार करना और उनसे जुड़े मामलों में सरकार को सलाह देने का काम आयोग करेगा।’

मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे…

— Nitish Kumar (@NitishKumar)

 

महिलाओं को मिलेगा आरक्षण

इसके अलावा, बिहार सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब से राज्य की मूल निवासी महिलाओं को ही सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण का मिलेगा। बिहार की सभी सरकारी सेवाओं में, चाहे वह किसी भी स्तर या विभाग की सीधी नियुक्ति हो, उनमें अब केवल बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही आरक्षण दिया जाएगा।

यह फैसला लंबे समय से उठ रही उस मांग के जवाब में आया है, जिसमें कहा जा रहा था कि दूसरे राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को बिहार की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।

बिहार नीतीश कैबिनेट जानकारी कुमार आरक्षण फैसला जिसमें रोजगार उन्होंने सरकार महिलाओं nitish मीटिंग करेगा’ bihar cabinet approves decision give 35 reservation women total 43 proposals w
Related Articles