Auto and tech

WhatsApp New Features : अब कोई नहीं ले सकता आपकी फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट, जानिए व्हाट्सअप्प के इस नये फीचर के बारे मे

Published On October 18, 2022 01:11 PM IST
Published By : Mega Daily News

व्हाट्सएप में अब कोई भी आपकी निजी तस्वीरों और वीडियो के स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। WhatsApp अब एक पावरफुल सिक्योरिटी फीचर रोल आउट कर रहा है, जो यूजर्स को सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

GOOGLEADBLOCK

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर रोल आउट करने जा रहा है, जो यूजर्स को व्यू वन्स मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा। WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WhatsApp लोगों को स्क्रीनशॉट लेने से रोकने के लिए व्यू-वन फोटोज और वीडियो का नया वर्जन 2.22.22.3 रोल आउट कर रहा है।

GOOGLEADBLOCK

उपयोगकर्ता इस संदेश का स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। यह सुविधा अभी केवल कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में व्यू वन्स फीचर पेश किया था, जो यूजर्स को फोटो और वीडियो भेजने की अनुमति देता था, जो रिसीवर के चैट को खोलने के बाद मैसेज को अपने आप डिलीट कर देता है। इस फीचर का मकसद वॉट्सऐप यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी देना है। हालाँकि, जो कोई भी संदेश प्राप्त करता है, वह स्क्रीनशॉट ले सकता है।

स्क्रीनशॉट यूजर्स व्हाट्सएप वीडियो whatsapp googleadblock मैसेज संदेश तस्वीरों पावरफुल सिक्योरिटी सुरक्षित मददगार साबित मैसेजिंग new features one take screenshot photo video know feature
Related Articles