Salary and Promotion Hike in India: खबर विश्व पटल पर छाए भारत के सेवा क्षेत्र यानि कि आईटी इंडस्ट्री से है।इस समय आईटी सेक्टर (IT Sector) कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर (Attrition Rate) जाने की समस्या से दिनोदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आईटी क्षेत्र की कंपनियां परेशान है।इस मामले में छोटी आईटी कंपनियां के अलावा बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनिया जैसे टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) जैसी आईटी कंपनियां भी इस समस्या से परेशान हैं। Salary and Promotion Hike in India

इस समस्या के समाधान के लिए एक बड़ी कंपनी विप्रो ने अनोखी योजना तैयार की है।कंपनी ने कर्मचारियों के छोड़ने की रेट घटाने के लिए हर तिमाही यानी हर तीन महीने पर सैलरी हाइक और प्रमोशन देने की तैयारी कर ली है। Salary and Promotion Hike in India

विप्रो सीईओ डेलापोर्टे ने दी ये जानकारी

विप्रो के चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर थिएरी डेलापोर्टे (Wipro CEO Thierry Delaporte) ने जून तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट (Wipro June Quarter Result) जारी करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विप्रो में अब हर कर्मचारियों को तिमाही आधार पर प्रमोशन (Quarterly Promotion) मिलेगा और इसकी शुरुआत जुलाई यानी इसी महीने से हो जाएगी। इसी तरह विप्रो हर तीन महीने पर कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ाने (Quarterly Salary Hike) वाली है। इसका लाभ कर्मचारियों को अगली तिमाही यानी सितंबर से मिलने लगेगा।

हायरिंग में टीसीएस, एचसीएल टेक से आगे विप्रो

आपको बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान विप्रो ने टीसीएस और एचसीएल टेक जैसी कंपनियों से भी ज्यादा हायरिंग की। इस दौरान विप्रो के कर्मचारियों की संख्या 15,446 बढ़ी और 30 जून 2022 तक इनकी संख्या बढ़कर 2,58,574 पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर मार्च तिमाही के 23.8 फीसदी से कुछ कम होकर 23.3 फीसदी पर आ गई। डेलापोर्टे ने इस बारे में कहा कि विप्रो छोड़कर जाने वालों की दर में लगातार तीन तिमाही से कमी आ रही है।

प्रॉफिट कम हुआ, पर बढ़ गया राजस्व

विप्रो ने बुधवार को जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया। कंपनी को जून तिमाही में टैक्स भरने के बाद 2,563.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ, जो साल भर पहले यानी जून 2021 तिमाही के 3,242.6 करोड़ रुपये की तुलना में 20.93 फीसदी कम है। मार्च तिमाही की तुलना में भी प्रॉफिट में 16.96 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी का राजस्व जून तिमाही में सालाना आधार पर 15.51 फीसदी बढ़कर 22,001 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 2.98 फीसदी की तेजी आई।Salary and Promotion Hike in India

Trending Articles