फेस्टिवल सीजन को कार खरीदने के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता है। इन दिनों सभी कंपनियां अपनी कारों पर अलग-अलग तरह के डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। इस सीजन आप अपने लिए कोई SUV प्लान कर रहे हैं जिस पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा हो, तब हम आपको ऐसी की कार के बारे में बता रहे हैं। टोयोटा अपनी कॉम्पैक्ट SUV अर्बन क्रूजर पर 70 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट डीलर की तरफ से दिया जा रहा है। आपके शहर का डीलर इससे भी ज्यादा का डिस्काउंट दे सकता है।

दरअसल, टोयोटा अर्बन क्रूजर SUV का बंद कर रही है। कंपनी ने इसका नया मॉडल अर्बन क्रूजर हाईराइडर लॉन्च कर दिया है। ये नया मॉडस हाइब्रिड इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस वजह से कंपनी अर्बन क्रूजर के पुराने मॉडल का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 95स्टॉक भी क्लियर हो गया है। ऐसे में आप अपनी नजदीकी डीलर के पास जाकर इस कार को तुरंत खरीद लें। क्योंकि इस तरह SUV पर आपको इससे शानदार डील नहीं मिलेगी।

50 हजार से 70 हजार तक डिस्काउंट मिल रहा

टोयोटा के जिन डीलर्स के पास अर्बन क्रूजर मौजूद है, वे अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए इस पर 50 हजार का मिनिमम और 70 हजार का मैक्सिमम डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इस SUV पर मिनिमम 12 हजार का कैश डिस्काउंट, 24 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5000 की फ्री एक्सेसरीज और 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट तो मिलेगी ही। यदि आप डीलर को कनवेंस करते हैं तब हो सकता है कि डिस्काउंट का अमाउंट ज्यादा बढ़ जाए। हालांकि, ये SUV आपको तभी मिल पाएगी जब वो डीलर के पास हो। क्योंकि डीलर इसका नया स्टॉक नहीं मंगा पाएगा।

अर्बन क्रूजर का इंजन

अर्बन क्रूजर में K सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके हेड लैंप, टेल लैंप और अलॉय व्हील्स ब्रेजा वाले ही मिलते है, लेकिन फ्रंट और रिअर बंपर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। दरअसल, अर्बन क्रूजर को मारुति विटरा ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

अर्बन क्रूजर के फीचर्स 

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ट्विन पॉड हेडलैंप, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ट्विन स्लेट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट क्रोम फ्रेम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अर्बन क्रूजर का माइलेज 17.03 से 18.76 किमी/लीटर है। अर्बन क्रूजर 5 सीटर है। इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और व्हीलबेस 2500mm है।

Trending Articles