Auto and tech
50MP कैमरा और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Oppo A17 Smart Phone, लुक और कीमत को देख हो जाएगें दीवाने
धांसू स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (OPPO) ने ग्राहको के लिए नई पेशकश कर दी है। कंपनी Oppo ने अपनी A सीरीज में एक नया बजट रेंज स्मार्टफोन Oppo A17 लॉन्च कर दिया है, जिससे ग्राहकों को एक से बढ़कर एक खासियत कम कीमत वाले फोन में मिल गई है। डिवाइस में दो कैमरा द्वीप, एक सपाट सतह और सपाट किनारों के साथ एक आकर्षक डिज़ाइन है। स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10,000 रुपये है और यह दमदार फीचर्स के साथ आता है। तो चलिए आप को इसके डीटेल्स बताते हैं…. नए स्मार्टफोन Oppo A77s और Oppo A17 दोनों फोन बाज़ार में बिक्री के लिए उतर चुके हैं। कंपनी ग्राहको के लिए चुन-चुन कर खासियत से लैस किया है।
Oppo A17 की कीमत
Oppo A77s की कीमत 17,999 रुपये तो वहीं Oppo A17 की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है, आप को बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन सेल के लिए ऑफलाइन मोड यानी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो चुके हैं।
Oppo A17 स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Oppo A17 में MediaTek Helio G35 इस डिवाइस को पावर देता है। चिपसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पैक किया गया है। ओप्पो ए17 में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और मानक 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में 100DCI-P3 कलर सरगम कवरेज है।
वही बैटरी के मामले में कंपनी ने A17 सुपर पावर सेविंग मोड और सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय सहित खासियत दी है, वही इस फोन को 5000mAh की बैटरी से पॉवर मिलती है।
Oppo A17 में कैमरा
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जो 50MP f / 1.8 मुख्य कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर से बना है। फ्रंट में हमें फिक्स्ड फोकस वाला 5MP का f/2.2 सेल्फी कैमरा मिलता है। मुख्य कैमरा सेटअप में कई इमेजिंग जैसी खासियत शामिल हैं, जैसे एआई, 360-डिग्री फिल-लाइट, पोर्ट्रेट रीटचिंग, एचडीआर, और बहुत कुछ।