कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आने वाली कारों की भारी मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जो कम बजट में बढ़िया फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में मौजूद एसयूवी में हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सन के बारे में जो जून 2022 में देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है।

टाटा नेक्सन एक्सई (पेट्रोल) यानी इस एसयूवी के बेस मॉडल की शुरुआत कीमत 7,54,900 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 8,51,929 रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं लेकिन खरीदने के लिए इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए उस फाइनेंस प्लान के बारे में जिसके जरिए आप इस एसयूवी को बहुत आसान तरीके से खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 7,66,929 रुपये का लोन देगा। ये लोन मिलने के बाद आपको 85,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। इसके बाद आपको हर महीने 16,220 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

टाटा नेक्सन पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इन 5 वर्षों के दौरान बैंक दिए गए लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। फाइनेंस प्लान के जरिए मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन से लेकर फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल।

 

इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस टाटा नेक्सन में 1497 सीसी का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

 

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टाटा नेक्सन 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Trending Articles