Auto and tech

टाटा ग्रुप ने कि विमानन क्षेत्र में बड़े स्तर पर एकीकरण की तैयारी, किया इस बड़े एयरलाइंस पर कब्जा

Published On December 30, 2022 01:21 AM IST
Published By : Mega Daily News

विमानन क्षेत्र में बड़े स्तर पर एकीकरण की तैयारी है. दरअसल, टाटा ग्रुप (Tata Group) ने मार्च 2024 तक अपनी एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) और एयर इंडिया (Air India) के विलय की घोषणा कर दी है. इसके तहत विस्तार का एयर इंडिया के साथ विलय होगा. इस सौदे के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. टाटा समूह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रस्तावित सौदा मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है.

2,058 करोड़ रुपये का होगा निवेश

विस्तार में टाटा समूह की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के पास है. एसआईए ने एक बयान में कहा कि विस्तार और एयर इंडिया का विलय होगा. इस विलय सौदे के तहत एसआईए एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.' सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि वह इस निवेश का वित्तपोषण आंतरिक नकदी संसाधनों से करेगी.

टाटा समूह ने अलग से बयान जारी कर कहा कि इस विलय के साथ एयर इंडिया देश की सबसे प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाली एयरलाइन होगी. उसके बेड़े में 218 विमान होंगे और वह देश की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी तथा दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन होगी.

टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर

एसआईए और टाटा संस जरूरत होने पर वृद्धि और परिचालन को गति देने के लिये वित्त वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त पूंजी डालने पर भी सहमत हुए हैं. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को वैश्विक स्तर की एयरलाइन कंपनी बनाने की दिशा में विस्तार और एयर इंडिया का विलय मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा, ‘इस बदलाव के तहत, एयर इंडिया अपने नेटवर्क और बेड़े दोनों को बढ़ाने के साथ ग्राहकों को सेवाओं की पेशकश को नया रूप देने, सुरक्षा और भरोसे के साथ प्रदर्शन को बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हम एक मजबूत एयर इंडिया बनाने के अवसर से उत्साहित हैं. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर पूर्ण सेवा और कम लागत वाली सेवा दोनों की पेशकश करेगी.'

टाटा समूह से चार एयरलाइन जुड़ी हैं. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया और विस्तारा. टाटा समूह ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का इस साल जनवरी में अधिग्रहण किया था.

इंडिया एयरलाइंस विस्तार सिंगापुर एयरलाइन होगा प्रतिशत हिस्सेदारी होगी निवेश एसआईए घरेलू अंतरराष्ट्रीय विमानन घोषणा tata group prepares integration large scale aviation sector captured big airlines
Related Articles