पोस्टकार्ड युग के बाद सन्देश भेजने का डिजिटल युग आया. अब सन्देश भेजने के लिए लोग पारम्परिक तरीका भूलकर इन डिजिटल तरीकों का ही इस्तेमाल कर रहें हैं और जब दिवाली जैसा कोई बड़ा त्यौहार हो और लोग सन्देश न भेज पाए तो उनकी झुंझलाहट समझी जा सकती है. ऐसी ही परेशानी आज देशभर में देखी जा रही हैं क्योकि देशभर में WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया है. सर्वर डाउन हुए 30 मिनट से ज्यादा का समय हो चुका है. लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

Trending Articles