Auto and tech

रिचार्ज प्लांस: बीएसएनल का दमदार रिचार्ज प्लान, जिसकी वैलिडिटी है पूरे 84 दिनों की

Published On January 11, 2023 01:41 AM IST
Published By : Mega Daily News

रिचार्ज प्लांस तो जिओ से लेकर वी आई और एयरटेल जैसी कंपनियां भी ऑफर कर रही है लेकिन जब बात होती है ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखने वाले रिचार्ज प्लान तब कुछ ही कंपनियां हैं जो इस कैटेगरी में खरी उतर पाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की लंबी वैधता वाले प्लांस की कीमत कई बार थोड़ी ज्यादा होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए बीएसएनल का एक ऐसा दमदार रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जो ना सिर्फ किफायती है बल्कि इसकी वैलिडिटी के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.

कौन सा है यह रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल के जिस रिचार्ज प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको 1GB डाटा दिया जाता है जिसके बदौलत आप अपनी इंटरनेट संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपको इस प्लान में 24 दिनों तक के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर की जाती है. इतना सब कुछ आपको सिर्फ ₹107 खर्च करके मिलता है. हमें लगता है यह प्लान नसर सस्ता है बल्कि आपके लिए बेस्ट प्लान भी साबित हो सकता है. अगर आपको लग रहा है कि इस प्लान में ऑफर्स अब खत्म हो चुके हैं तो ऐसा नहीं है क्योंकि इस प्लान में कुछ और भी ऑफर्स है जिनके बारे में अब हम आपको बताएंगे.

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इस में मिलने वाली लंबी वैलिडिटी, यह वैलिडिटी पूरे 84 दिनों यानी तकरीबन 3 महीने की है. इस वैलिडिटी का लाभ लेकर आप आसानी से 3 महीने तक बिना रिचार्ज करवाएं अपने फोन को एक्टिव रख सकते हैं. इस प्लान की इन सभी खासियतों की बदौलत यह सबसे दमदार है.

प्लान रिचार्ज वैलिडिटी प्लांस कंपनियां जानकर हैरानी दमदार सिर्फ बल्कि खासियत बदौलत दिनों ऑफर्स महीने recharge plans powerful plan bsnl validity 84 days
Related Articles