Auto and tech

Ola Scooter Launched : ओला ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्कूटर, मात्र 499 रुपए में बुकिंग हुई शुरू, मौका सिर्फ 31 अगस्त तक

Published On August 16, 2022 02:02 PM IST
Published By : Mega Daily News

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) के सस्ते मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस नए ओला इलेक्ट्रिक एस1 स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3KWh इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और इसकी रेंज 131 किमी तक है। स्पोर्ट्स मोड के साथ, स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 90 किमी तक चलेगा।

GOOGLEADBLOCK

इस नए स्कूटर को 15 अगस्त से 31 अगस्त तक मात्र 499 रुपए कीमत में बुक किया जा सकता है। प्री-रिजर्व करने वालों के लिए 1 सितंबर को पर्चेज विंडो तक पहुंच होगी, जबकि अन्य ग्राहकों के लिए खरीदारी पर्चेज विंडो 2 सितंबर को खुलेगी।

GOOGLEADBLOCK

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी। स्कूटर की ईएमआई 2,999 रुपये से शुरू होगी। ओला ने इ स्कूटर पर लोन प्रोसेसिंग फीस माफी की भी घोषणा की है।

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में MoveOS 3 दिया गया है। अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर इस साल दिवाली तक Ola S1 तक पहुंच जाएगा। 3KWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित, इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड इको, स्पोर्ट्स और नॉर्मल दिए गए है। इको मोड में यह 128 किमी की रेंज दे सकता है, जबकि सामान्य रेंज 101 किमी की है। स्पोर्ट्स मोड में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी रेंज देता है। यह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेड, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट (नीला) और लिक्विड सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन के साथ आता हैं।

 

स्कूटर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सितंबर रुपये googleadblock अगस्त पर्चेज विंडो पहुंच होगी electric सस्ते लॉन्च 99999 ola scooter launched cheapest booking started rs 499 hurry till 31st august chance
Related Articles