Auto and tech

ट्विटर पर अब ‘ब्लू टिक’ करने का चार्ज देना पड़ेगा! अधिक जानने के लिए इसे पूरा पढ़े

Published On November 01, 2022 12:51 AM IST
Published By : Mega Daily News

दुनिया के अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है. इसके बाद से ही एलन मस्क ने कई परिवर्तन किए हैं. इसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है कि ट्विटर पर दिए जाने वाले ब्लू टिक पर अब चार्ज भी लग सकता है. वहीं अब ‘ब्लू टिक’ के लिए शुल्क लेने की खबरों पर आईटी मंत्री ने कहा है कि ट्विटर ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

क्या चार्ज लगेगा?

ट्विटर (Twitter) द्वारा वेरिफिकेशन के बाद जारी किए जाने वाले बैज ‘ब्लू टिक’ के लिए प्रति माह 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि इस पर कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है.

पुष्टि नहीं

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘यह बात ट्विटर ने नहीं की है. किसी ने इस खबर को चलाया है. इसकी ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है. उन्हें जो कहना है, उसे कहने दीजिए और फिर हम टिप्पणी करेंगे. मैं अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता.’’ दरअसल, मंत्री से उन खबरों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था, जिनके मुताबिक ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि करने वाले प्रतिष्ठित ‘ब्लू टिक मार्क’ के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है.

ट्विटर का अधिग्रहण किया पूरा

बता दें कि इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने शुक्रवार को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. सरकार ने यह स्पष्ट किया कि वह भारतीयों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट सुनिश्चित करने में सोशल मीडिया कंपनियों को भागीदार के रूप में देखती है.

ट्विटर पुष्टि ‘ब्लू शुल्क खबरों मंत्री टिप्पणी चार्ज चंद्रशेखर अधिग्रहण दुनिया कंट्रोल परिवर्तन रिपोर्ट्स सामने pay charge blue ticking twitter
Related Articles