Auto and tech

महज 20 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे और आपको सबसे बड़े सनरूफ़ का मजा मिल सकेगा

Published On September 01, 2022 11:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

आजकल लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर बड़े सनरूफ़ को ज्यादातर गाड़ियों में शामिल किया जा रहा है। यह एक लग्जरी फीचर के तौर पर दी जाने वाली सुविधा है, जिसे अधिकतर टॉप मॉडल पर शामिल किया जाता है। हालांकि, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मॉडलों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसके लिए आपको महज 20 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे और आपको सबसे बड़े सनरूफ़ का मजा मिल सकेगा।

Hyundai Creta

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई क्रेटा का आता है, जिसके S+ नाइट एडिशन में आपको डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है। इस कार की कीमत 13.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें 1,497cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 113.18bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

MG Astor

MG Astor के टॉप वेरिएंट शार्प में आपको बड़ा पैनोरमिक सनरूफ़ मिलता है। इस कार में आपको 1,498cc का इंजन मिलता है जो 108.49 bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं, शार्प में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। MG Astor शार्प की कीमत 14.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Tata Safari

16.14kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ टाटा सफारी के XT+ और इससे ऊपर के वेरिएंट में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ़ देखने को मिलता है। वर्तमान में इसकी कीमत 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, इसमें 1,956cc का इंजन मिलता है जो 167.67bhp की पावर के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए सफारी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं।

Mahindra XUV700

16.55 लाख रुपये की कीमत के साथ आने वाले Mahindra XUV700 में आपको सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ़ मिलता है। महिंद्रा ने इसे स्काईरुफ (skyroof) का नाम दिया है। XUV700 एक 2,198cc वाला मॉडल दिया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

Hyundai Alcazar

इस लिस्ट में हुंडई अल्काजार का नाम भी आता है। 1,999cc के इंजन और 20.4 kmpl की माइलेज के साथ इस कार के सभी वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ़ मिलता है। हुंडई अल्काजार को 16.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जो कि टॉप मॉडल के लिए 20.25 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जाती है।

मिलता रुपये सनरूफ़ मैनुअल ट्रांसमिशन लिस्ट हुंडई पैनोरमिक देखने एक्सशोरूम इसमें astor वेरिएंट शार्प xuv700 spend rs 20 lakh able enjoy biggest sunroof
Related Articles