Auto and tech

फोन की सेटिंग में करें बस ये बदलाव, इंटरनेट स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट

Published On October 19, 2022 12:55 AM IST
Published By : Mega Daily News

Internet Speed : जबसे स्मार्टफोन हमारी जिंदगी में आया है तब से यह स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गया है और बिना स्मार्टफोन के अब हमारा कोई काम होता ही नहीं है। चाहे बात पढ़ाई की हो या कोई भी काम का आजकल सभी का में स्मार्टफोन के माध्यम से किए जाने लगे हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्लो इंटरनेट के कारण हमारी परेशानियां बढ़ने लगती है और हमारे जरूरी काम भी नहीं हो पाते हैं। स्लो इंटरनेट हमारे लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बनता है और हम कई घंटे तक तो इंटरनेट के कारण डिस्टर्ब भी होते हैं। तो आइए जानते हैं मोबाइल फोन का नेट स्लो हो तो हमें क्या करना चाहिए।

4G पर आप 100Mbps तक की स्पीड हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन में स्लो इंटरनेट चल रहा है, तो आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Internet Speed : Cache क्लियर करें –

Cache की वजह से ना सिर्फ आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज भरता है, बल्कि Internet Speed भी स्लो होती है. अगर आपने लंबे समय से अपने फोन का Cache क्लियर नहीं किया है, तो इसकी वजह से भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है. समय-समय पर आपको इसे क्लियर करते रहना चाहिए.

ऐप्स को बंद कर दें –

आज कल के स्मार्टफोन मल्टी टास्किंग आसानी से कर सकते हैं. मगर इंटरनेट स्पीड पर इसका असर पड़ता है.

इंटरनेट स्मार्टफोन internet speed हमारी स्पीड cache क्लियर हमारे जानते जिंदगी रोजमर्रा जरूरत हमारा पढ़ाई make changes phones settings superfast
Related Articles