Auto and tech

लांच हुआ iPhone 14, यह भी iPhone 13 की तरह धमाल मचा डालेगा

Published On September 08, 2022 01:55 AM IST
Published By : Mega Daily News

Apple iPhone 14 आखिरकार लॉन्च हो चुका है. सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने सीरीज के चारों मॉडल्स को पेश कर दिया है. महीने भर से फैन्स में एक्साइटमेंट थी कि आखिर कौन का डिजाइन कैसा होगा. कुछ अलग देखने को मिलेगा या फिर उसी डिजाइन में थोड़ा बहुत फेर बदल किया जाएगा. लॉन्च होते ही iPhone 14 हैशटैग ट्रेंड करने लगा और लोगों ने नए आईफोन की फोटो शेयर की. हर बार की तरह iPhone 14 दिखने में काफी शानदार लग रहा है. iPhone 13 के सुपरहिट होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि iPhone 14 भी धमाल मचा डालेगा.

iphone लॉन्च डिजाइन apple आखिरकार cook सीरीज चारों मॉडल्स महीने फैन्स एक्साइटमेंट होगा देखने 14 launched also rock like 13
Related Articles