Auto and tech

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में बेहद सस्ते में मिल रहा है आईफोन 12 और 13, जल्द देखें पूरी डिटेल्स

Published On October 21, 2022 11:45 PM IST
Published By : Mega Daily News

दिवाली अब बेहद नजदीक है ऐसे में लोगों की खरीदारी भी लगभग खत्म ही होने वाली है। लेकिन अगर अभी भी आप में से कोई आईफोन लेने की तमन्ना रखता है तो आज हम आपको फिर से बताने वाले हैं बेहद सस्ते दामों में मिल रहे हैं आईफोन।

Flipkart Big Diwali Sale: ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट सेल की शुरुआत प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी है, जबकि रेगुलर मेंबर्स को अभी कल तक का इंतजार करा होगा। इस सेल के दौरान इलेक्ट्रोनिक्स आइटम, होम अप्लाइंसेंस, मोबाइल, टीवी और कपड़ों आदि पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन आज हम आपको इस सेल के दौरान सस्ते में मिल रहे आईफोन 13 और iPhone 12 Mini के बारे में बताने जा रहे हैं। जबकि आईफोन 13, 12, 11 पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।

आईफोन 13 के बेस मॉडल में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इस पर 10 हजार रुपये का ऑफ मिल रहा है और यह अभी 59,990 रुपये में मौजूद है। एसबीआई बैंक ऑफर्स की मदद से इसे 57,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एक्सचेंज डील के तहत आईफोन 13 पर 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। अगर आप एक्सचेंज में आईफोन को देते हैं तो यूजर्स को अच्छी वैल्यू हासिल हो सकती है‌।

सेल के दौरान घट और बढ़ सकती है कीमत

अपने रीडर्स को हम बता देते हैं कि सिल के दौरान फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली डील्स की कीमत घट सकती है और बढ़ सकती है। साथ ही स्टॉक को लेकर ऐसी कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है।

आईफोन 12 मिनी भी मिल रहा है सस्ता

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान कस्टमर को आईफोन 12 मिनी को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल सकता है। अभी इसकी कीमत 36990 रुपये बताई गई है। जबकी आईफोन 11 को 31990रुपये में लिस्टेड किया गया है। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल है, जबकि इसकी रिटेल कीमत इससे ज्यादा हो सकती है।

आईफोन 14 प्रो पर भी मिल रहा है डिस्काउंट

आईफोन 14 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उसके लिए आप ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जा सकते हैं। जहां 79,990 रुपये पर 7000 रुपये का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 की तरह नजर आने फोन 13 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

आईफोन रुपये दौरान डिस्काउंट सस्ते फ्लिपकार्ट हासिल दिवाली लेकिन बताने मेंबर्स अच्छा खरीदा एक्सचेंज खरीदने flipkart getting iphone 12 13 cheap last sale big diwali see full details soon available cheaply
Related Articles