Auto and tech

अगर चोरी हो गया है आपका फोन तो तुरंत करें यह काम, मिनटों में मिल जाएगा आपका फोन

Published On October 13, 2022 12:31 AM IST
Published By : Mega Daily News

Good News: मोबाइल बड़े काम की चीज है। अब यह सिर्फ फोन करने के ही काम नहीं आता, बल्कि पर्सनल कंप्यूटर भी हो गया है। जाहिर है, अगर फोन चोरी हो जाए तो एक ही झटके में महंगे मोबाइल के साथ-साथ तमाम फोन नंबर्स और जरूरी डेटा भी आपके हाथ से निकल जाता है। ऐसे में ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर और ऐप्स आपके काम आते है। इन्हें अगर मोबाइल में रखा जाए, तो फोन की रिकवरी आसान हो जाती है। ऐसे ही कुछ अच्छे ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर्स और ऐप्स के बारे में बता रही हैं

इसे स्मार्टफोन्स, टैबलट और लैपटॉप जैसी डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है। कंप्यूटर के जरिए चलने वाला Prey फोन लोकेट करके उसकी सही जगह बताने में मदद करता है। इसके साथ ही कंप्यूटर पर फोन का स्क्रीनशॉट भी देखा सकता है यानी फोन चोरी करने वाले शख्स ने मोबाइल पर क्या खोला हुआ है, यह भी देखा जा सकता है। इसके अलावा कंप्यूटर की मदद से फोन का जरूरी डेटा भी मिटाया जा सकता है। इसमें खास बात यह है कि मोबाइल के वेब कैमरे के जरिए फोन चोरी करने वाले की तस्वीर भी देखी जा सकती है, जिससे उसे खोजना आसान हो जाता है।

F-secure
चोरी से बचाने के लिए F-secure को मोबाइल में डाउनलोड करें। इसमें फोन चोरी होने के बाद दूसरे मोबाइल से मेसेज कर लॉक करने का अच्छा फीचर है, गूगल मैप के जरिए फोन ढूंढा जा सकता है, जरूरी डेटा डिलीट किया जा सकता है। साथ ही इसके जरिए चोर को पकड़ा जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए लैपटॉप को भी चोरी होने से बचाया जा सकता है।

मोबाइल लॉक करने के लिए यह लिखकर मोबाइल पर मेसेज करें #Lock#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>,

लोकेट करने के लिए #Locate#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>,

डेटा डिलीट करने के लिए #wipe#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>,

खतरे की घंटी बजाने के लिए #alarm#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>

Wavesecure
यह वेवसिक्योर McAfee का ही ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर है। इससे मोबाइल को दूर से ही लॉक किया जा सकता है। जरूरी डेटा को फोन से हटाया जा सकता है। अगर डेटा डिलीट नहीं करना चाहते तो उसे वेब पर सेव कर सकते हैं। मोबाइल चोरी होने पर फोन की लोकेशन का सही पता चल जाता है। मैप के जरिए चोरी करने वाले तक आसानी से पहुंच सकते हैं। साथ ही साथ, इससे सिम कार्ड को भी ट्रैक किया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर के जरिए लैपटॉप को भी चोरी होने से बचाया जा सकता है। अपना सिक्यॉरिटी कोड बनाने के लिए पहले फोन की सेटिंग में जाकर ऐंटि-थेफ्ट के सेक्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद इसमें कम से कम 8 नंबर का सिक्यॉरिटी कोड डालें, जिसे कोई आसानी से न खोल सके। कंफर्म करने के लिए फिर से वहीं कोड डालें।किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर: यह लगभग सभी मोबाइल ओएस को सपोर्ट करता है। ऐंड्रॉयड, ब्लैकबैरी, सिंबियन, विंडोज़ मोबाइल, आईओएस और जावा पर आसानी से डाउनलोड किया जा

मोबाइल सिक्यॉरिटी कंप्यूटर जरूरी ऐंटिथेफ्ट सॉफ्टवेयर लैपटॉप डाउनलोड इसमें डिलीट कोड आसानी लोकेट करें मेसेज phone stolen work immediately found minutes
Related Articles