Auto and tech

एक कार बेचने पर शोरूम मालिक कितना पैसा कमाता है, कितना मिलता है एक कार बेचने पर मार्जिन, जानिए

Published On April 09, 2023 12:13 PM IST
Published By : Mega Daily News

जब भी हम कोई भी सामान बाजार से खरीदने जाते है तो दुकानदार अपना मुनाफा लगाकर सामना बेचता है। कई ऐसे सामान भी होते है जिनपर काफी अधिक मार्जिन होता है तो कई सामानों पर मार्जिन कम होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब कोई शोरूम मालिक एक कार को बेचता है तो उसे उस कार पर कितना मुनाफा मिलता है? और डीलर को कंपनी से एक कार कितने की मिलती है?

एक कार पर मिलता है इतना मुनाफा?

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा कराए गए एक सर्वे के अनुसार बताया गया है कि भारत में डीलर का मुनाफा दूसरे देशों के मुकाबले कम होता है। भारत में एक डीलर को 5 फीसदी से कम मुनाफा मिलता है। वैसे एक कार डीलर को एक कार पर करीब 2.9 से लेकर 7.49 फीसदी का मार्जिन मिलता है। हालांकि यह मार्जिन कार के सेंगमेंट और रीजन पर तहत होता है।

ये कंपनियां देती है सबसे ज्यादा मार्जिन

खबरों के अनुसार भारत में एमजी मोटर्स और मारुति सुजुकी अपने डीलर्स को सबसे ज्यादा मार्जिन देती है। ये कंपनियां डीलर्स को 5 फीसदी से अधिक मार्जिन देते है। वही कई ऐसी कंपनियां है जो एक कार पर डीलर्स को कम मार्जिन देती है।

कार पर लगता है इतना टैक्स?

बता दें कि कार खरीदने पर कार की कीमत पर जीएसटी, सेस और रोड टैक्स लगाया जाता है। हालांकि यह टैक्स हर सेगमेंट की कार पर अलग अलग होता है। यह भी बता दें कि 1500 सीसी से कम वाली कार पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है तो वही 17 प्रतिशत सेस लगाया जाता है। इसके अलावा रोड टैक्स भी देना होता है।

मार्जिन मुनाफा मिलता डीलर्स फीसदी कंपनियां टैक्स लगाया सामान खरीदने बेचता अनुसार हालांकि ज्यादा प्रतिशत much money showroom owner earn selling car margin get know
Related Articles