होंडा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी के सबसे फेमस मॉडल को अब इलेक्ट्रिक रूप में लाया जाएगा। खबर है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसके साथ ही इस तरह के करीब 10 मॉडल को लॉन्च करने के प्लान पर काम जारी है।
बता दें कि होंडा ने हाल ही में जानकारी दी है कि 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनी 10 EVs को लॉन्च करने वाली है, जिसके स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों शामिल होंगे। इसके अलावा होंडा खास बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक का निर्माण भी कर रही है।
बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ आ सकता ई-एक्टिवा
होंडा ई-एक्टिवा के बारे में फिलहाल ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास स्वैपिंग बैटरी के विकल्प के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, किराए पर बैटरी लेने का विकल्प भी मिल सकता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अलग-अलग प्राइस ब्रैकेट और बॉडी स्टाइल के आधार पर कई मॉडल्स को जोड़ा जाएगा।
बता दें कि भारत में बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए होंडा अपनी सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ हाथ मिलाया है।
ई-एक्टिवा का लुक
लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक एक्टिवा को मैक्सी-स्कूटर की तरह लुक दिया जाएगा। साथ ही फीचर्स के लिए स्कूटर को इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट के साथ अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड एक्टिवा की तरह ही सिल्वर ग्रैब रेल को रखा जा सकता है। हालांकि, स्टैंडर्ड एक्टिवा में मिलने वाली अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट को नए स्कूटर में रिमूवल बैटरी के स्पेस की तरह इस्तेमाल किया जाएगा।