Auto and tech

Great Indian Festival Sale : सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हो जाएं तैयार, होगी ऑफर की बौछार

Published On September 11, 2022 01:10 PM IST
Published By : Mega Daily News

फेस्टिव सीजन की शुरुआत भारत में हो चुकी है, ऐसे में लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं. इस खरीदारी को लेकर और ज्यादा खास बनाने के लिए Amazon Great Indian Festival Sale शुरू करने जा रहा है. इस सेल की शुरुआत भारत में जल्द हो जाएगी और इसका अब ऐलान भी किया जा चुका है. आपको बता दें कि सेल के दौरान तमाम प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर ग्राहकों को डिस्काउंट मिलेगा और कैश बैक भी दिया जाएगा. अगर भी इस सेल का लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको सेल में मिलने वाले तगड़े डिस्कॉउंट कैशबैक ऑफर (cashback offers),  एक्सचेंज ऑफर (exchange offers), लो-कॉस्ट इएमआई ऑफर (no-cost EMI offers) आदि के बारे में बताने जा रहे हैं.

GOOGLEADBLOCK

इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट 

Amazon Festival Sale के दौरान कंपनी लैपटॉप्स से लेकर स्मार्टवाचेज, स्मार्टफोन्स समेत होम अप्लायंसेज आदि पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर करने की तैयारी में है. सेल के दौरान स्मार्ट गैजेट्स पर खास ऑफर देखने को मिलेंगे जो यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ऑफर किए जाने वाले हैं. सेल में Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 और Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन समेत कई लॉन्च होने वाले आइटम्स पर खास ऑफर मिलेगा.

GOOGLEADBLOCK

SBI कार्ड होल्डर्स को मिलेगा खास ऑफर 

Amazon और SBI के साथ साझेदारी हुई है जिसके साथ ही सेल के दौरान SBI card होल्डर खरीदारी करने पर को 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं एक और खास ऑफर है जो SBI कार्ड ग्राहकों को दिया जाएगा. दरअसल SBI कार्ड से खरीदारी पर पहली बार 10 फीसद का कैशबैक भी मिलेगा. जिन ग्राहकों के पास प्राइम मेंबरशिप है उन्हें भी खरीदारी पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा. 

Tecno प्रोडक्ट्स पर है तगड़ा ऑफर 

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड TECNO भी Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान अपनी Kickstarter Sale शुरू कर रहा है. इस सेल में SPARK and POP पर तगड़ी डील हासिल की जा सकती है. SBI बैंक कार्ड यूजर्स इस सेल में 10 फीसद का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. 

 

 

खरीदारी डिस्काउंट दौरान amazon कार्ड festival प्रोडक्ट्स ग्राहकों मिलेगा हासिल शुरुआत ज्यादा great indian sale get ready cheapest online shopping shower offers
Related Articles