Auto and tech

फ्री में घर मंगवाएं अपना मनपसंद VIP मोबाइल नंबर, जानिए यह बेहद आसान तरीका

Published On September 12, 2022 11:59 PM IST
Published By : Mega Daily News

Vodafone Idea (Vi) प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को VIP या फैंसी नंबर उपलब्ध करा रहा है। यानी कि आप अपने हिसाब से कोई भी नंबर अपने हिसाब से चुन सकते हैं। इस तरह के फोन नंबर्स को याद रखना आसान होता है। क्योंकि ये स्पेशल सीक्वेंस में होते हैं। अगर कोई यूजर अपने VIP नंबर को बंद कर देते हैं या सिम को कैंसिल कर दिया जाता है तो यह नंबर किसी और को जारी कर दिया जाता है। अगर आप भी अपने लिए एक VIP नंबर चाहते हैं तो प्रीपेड हो या पोस्टपेड तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

GOOGLEADBLOCK

Vodafone Idea (Vi) से VIP या फैंसी प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर कैसे प्राप्त करें:

  1. सबसे पहले Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद New Connection सेक्शन पर क्लिक करें और Fancy Number चुनें। या आप myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर जा सकते हैं।
  3. अब VIP फैंसी नंबर चुनने के लिए पिनकोड और मोबाइल नंबर समेत आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. इसके बाद यह चुनें कि आप प्रीपेड कनेक्शन चाहते हैं या फिर पोस्टेपड।
  5. अब आप जो VIP फैंसी नंबर चाहते हैं उसे सर्च करें। जो भी फ्री नंबर्स होंगे वो आपके सामने उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
  6. आप फ्री प्रीमियम नंबरों के बीच भी चुनाव कर सकते हैं कि आपको कौन-सा नंबर चाहिए। इसके लिए आपको 500 रुपये का शुल्क देना होगा।
  7. इसके बाद आपको दूसरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। साथ ही अपना एड्रेस भी डालें जहां आपको सिम डिलीवर करानी चाहिए।
  8. पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और प्रोसेस पूरा करें।
  9. फिर VIP नंबर आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
  10. रिलायंस जियो और एयरटेल भी ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन दोनों पर स्पेशल या VIP नंबर चुनने की अनुमति देता है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इन नंबर्स को ऑर्डर कर सकते हैं।

प्रीपेड पोस्टपेड फैंसी करें कनेक्शन नंबर्स चाहते vodafone उपलब्ध हिसाब स्पेशल वेबसाइट चुनने मोबाइल चाहिए get favorite vip mobile number home free know easy way
Related Articles