Auto and tech

फ्लिपकार्ट दे रहा है बिग बिलियन डेज सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर्स और आकर्षक छूट

Published On September 15, 2022 12:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

iPhone 14 के लॉन्च के बाद भी क्या आप iPhone 13 खरीदना चाहते हैं? अगर हां तो आपको बता दें कि कुछ दिन का इंतजार कर लें. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) आने वाले दिनों में अपनी ऑनलाइन सेल, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) का आगाज करने जा रही है. इस सेल में आपको iPhone 13 समेत कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स भारी छूट पर मिल जाएंगे साथ ही, और भी कई प्रोडक्ट्स पर छूट और आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे. बता दें कि काफी समय से इस सेल के बैनर में 'कमिंग सून' लिखा हुआ था लेकिन अब इस सेल की डेट्स को कन्फर्म कर दिया गया है.. 

Flipkart Big Billion Days Sale इस दिन होगी शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) की शुरुआत 23 सितंबर, 2022 को हो रही है. बता दें कि इस सेल का फायदा आप 30 सितंबर, 2022 तक उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप एक फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) यूजर हैं, तो आपके लिए ये सेल एक दिन पहले यानी 22 सितंबर, 2022 को शुरू हो जाएगी. 

सेल में मिलेंगे एक से बढ़कर एक ऑफर्स 

बता दें कि इस सेल में आपको तमाम प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स दी जाने वाली हैं. बिग बिलियन डेज सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने ICICI Bank और Axis Bank, इन दो बैंक्स के साथ पार्टनरशिप की है यानी इन कार्ड्स का इस्तेमाल करके आप 10का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको नों-कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर जैसे आकर्षक मौके भी दिए जाएंगे. 

iPhone 13 समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट 

इस सेल में आपको iPhone 13 और iPhone 12 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलने वाली है. फिलहाल इन फोन्स के ऑफर्स का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन डिस्काउंट काफी होगा, यह बताया गया है. इन फोन्स के अलावा Samsung, POCO, Redmi, Realme और OPPO जैसे ब्रांड्स के टॉप समार्टफोन्स पर भी छूट दी जाएगी. 

बता दें कि जिन दिनों में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल को आयोजित किया जा रहा है, उन्हीं दिनों में अमेजन का अमजेन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) भी होस्ट किया जा रहा है.

iphone फ्लिपकार्ट बिलियन ऑफर्स दिनों flipkart billion प्रोडक्ट्स आकर्षक सितंबर डिस्काउंट sale प्रीमियम स्मार्टफोन्स जाएंगे giving one offer big days offering offers attractive discounts
Related Articles