Auto and tech

मनी ट्रांसफर एप्स की डेली लिमिट जाने बगैर ना चलाएं ये ऐप्स, बीच में अटक जायेगा आपका पैसा

Published On December 27, 2022 12:14 AM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आप आए दिन मनी ट्रांसफर एप्स की मदद से चाय खरीदने से लेकर किराने का सामान खरीदते हैं और उसकी पेमेंट करते हैं तो कई बार आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा जब ट्रांजैक्शन बीच में ही अटक जाता है और आपको बताया जाता है कि डेली लिमिट क्रॉस हो चुकी है. इसका मतलब यह रहता है कि आपने जरूरत से ज्यादा ट्रांजैक्शन कर लिया है और अब आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. अगले दिन आप फिर से ट्रांजैक्शन करना शुरू कर सकते हैं. दरअसल मनी ट्रांसफर ऐप्स में कुछ समय पहले ही डेली लिमिट सेट कर दी है जिससे जरूरत से ज्यादा ट्रांजैक्शन को रोका जा सके. ऐसे में आप अगर आए दिन भारी-भरकम ट्रांजैक्शन करते हैं तो आज हम आपको मार्केट के कुछ बेहद ही पॉपुलर मनी ट्रांसफर ऐप्स की डेली लिमिट के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी पेमेंट बीच में ना अटक जाए.

Paytm: सबसे पहले हम आपको पेटीएम के बारे में बताने जा रहे हैं जो तब से चर्चा में आए हैं जब से भारत में नोटबंदी हुई थी और तब से लेकर अब तक करोड़ों यूजर्स ने इसका इस्तेमाल किया है. आप इस ऐप के जरिए दिन भर में ₹100000 ट्रांसफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं हर 1 घंटे में ₹20000 भेज सकते हैं. इस ऐप की बदौलत आप दिनभर में 20 ट्रांजैक्शन या फिर 1 घंटे में 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

Google Pay: गूगल पे भी एक पुराना मनी ट्रांसफर एप है जो काफी आसान है क्योंकि बहुत सारे यूजर्स रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल करते हैं आपको बता दें कि नाम दिनभर में इस ऐप के जरिए 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप मैक्सिमम ₹100000 भेज सकते हैं.

PhonePay: फोन पे भी एक बेहद ही पॉपुलर ऐप है जिसकी बदौलत आप पूरे दिन में ₹100000 किसी को भी भेज सकते हैं या फिर आप 1 घंटे में ₹20000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इस ऐप में भी आप दिनभर में 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और 1 घंटे में आपको सिर्फ 5 ट्रांजैक्शन करने की ही छूट होती है.

Amazon Pay: अमेजॉन पे की बात करें तो यूजर्स किस ऐप की मदद से ₹100000 से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

ट्रांजैक्शन ट्रांसफर ₹100000 लिमिट ज्यादा यूजर्स दिनभर पेमेंट जरूरत पाएंगे जिससे पॉपुलर बताने इस्तेमाल ₹20000 run apps without knowing daily limit money transfer get stuck middle
Related Articles