Auto and tech

Flipkart और Amazon से भी सस्ता सामान इस सरकारी वेबसाइट पर मिल रहा है, बिना देरी के करें खरीदारी

Published On October 21, 2022 11:51 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारत में जब भी online shopping का जिक्र होता है सबसे पहले flipkart और Amazon जैसी e-commerce website का नाम सामने आता है क्योंकि सालों से इन दोनों website पर ज्यादातर लोग किफायती shopping का आनंद लेते आए हैं। वैसे तो मार्केट में कई सारी website अच्छे खासे discount के साथ shopping offer करती है लेकिन Amazon और Flipkart का अलग ही मार्केट तैयार है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि Amazon और flipkart से भी सस्ता सामान एक सरकारी वेबसाइट ऑफर कर रही है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं लेकिन आज हम आपको इस website के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

कौन सी है ये सरकारी वेबसाइट

Gem नाम का सरकारी market place ही वो platform है जो किफायती कीमत में प्रोडक्ट ऑफर कर रहा है। इस platform पर ग्राहक अच्छी quality के product खरीद सकते हैं। इस सरकारी website पर आपको product की लंबी रेंज मिलती है। website पर जो भी product offer किए जाते हैं उनकी क्वॉलिटी जबरदस्त होती है। अगर आपको शक है कि इस बात में सच्चाई नहीं है तो आप गलत हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर product की quality पर काफी जोर दिया जाता है।

कितनी कम है इस वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स की कीमत

साल 2021-22 में हुए economic survey में इस बात का खुलासा हुआ था कि 10 ऐसे products हैं जो Gem पोर्टल पर अन्य e-commerce websites की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इन products की quality में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता है। जिन प्रोडक्ट्स की कीमत कम है उनकी quality जोरदार रहती है। सर्वे में जिन 10 products की जानकारी सामने आई है उनकी कीमत अन्य websites पर 9.5 ज्यादा है। ऐसे में ग्राहक जेम से इन्हें खरीदते हैं तो उनकी काफी बचत हो सकती है।

website सरकारी वेबसाइट quality product shopping flipkart amazon products ecommerce सामने क्योंकि ज्यादातर किफायती मार्केट cheaper goods available official shop without delay
Related Articles