Auto and tech

महिंद्रा की थार जैसी कारें यहाँ मिल रही है बहुत ही सस्ते दामों में

Published On June 24, 2022 11:58 PM IST
Published By : Mega Daily News

नीचे जिन कारों की जानकारी दी गई है, वह सभी पुरानी कारें हैं और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

अगर आप पुरानी कार खरीदना चाह रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो पुरानी होने की वजह से कम दाम में बिक्री के उलपब्ध हैं. इन कारों को हमने महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 24 जून 2022 को देखा है.

2014 HONDA AMAZE 1.5 VXMT I DTEC के लिए 3.91 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार अभी तक 78696 Km चल चुकी है. कार में मैनुअल ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है, जिसका कलर ब्राउन है. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7 रेटिंग दी गई है.

2017 MAHINDRA KUV100 K4 6 SEATER के लिए 4.75 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार अभी तक 18200 Km चल चुकी है. कार के ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं दी गई है. इसमें डीजल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है, जिसका कलर रेड है. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.

2015 MAHINDRA THAR CRDE 4X4 AC के लिए 5.9 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार अभी तक 52795 Km चल चुकी है. कार में मैनुअल ट्रांसमिशन वाला डीजल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका कलर रेड है. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.

2016 HYUNDAI CRETA 1.6 CRDI SX के लिए 8.9 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार अभी तक 69254 Km चल चुकी है. कार के ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं दी गई है. इसमें डीजल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह सफेद रंग की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है

बिक्री उपलब्ध जानकारी फर्स्ट रुपये मांगे ट्रांसमिशन दिल्ली कारों पुरानी वेबसाइट मैनुअल जिसका रेटिंग mahindra take home thar rs 59 lakh many cheap cars sale like mahindras available prices
Related Articles