Auto and tech

सिर्फ 16,000 में घर लाएं Honda की 125 cc इंजन वाली बाइक, ऐसे मिलेगी यह ब्रांड न्यू कंडीशन गाड़ी

Published On October 04, 2022 05:18 PM IST
Published By : Mega Daily News

बाइक सेक्टर में 125 cc सेगमेंट में होंडा की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। मौजूदा समय में होंडा की कई बाइक बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में आती है। वहीं इसकी Honda CB Shine की बात करें तो यह बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हीरो स्प्लेंडर के बाद इस बाइक का ही नाम आता है। 2021 में सबसे ज्यादा बाइक वाली बाइक चौथे नंबर पर थी।

GOOGLEADBLOCK

अगर Honda CB Shine बाइक की कीमत की बात करें तो इसके Honda CB Shine Celebration Edition की कीमत  82,056 रुपये एक्स-शोरूम है, जो ऑन रोड होने पर 96,368 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक की खरीदने चाहते हैं, लेकिन आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है कि आप एकसाथ इतनी ज्यादा पेमेंट कर सकें। लेकिन हम आपको एक तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे इसे 16000 रुपये में खरीद सकेंगे।

Honda CB Shine Finance Plan

अगर आप इस बाइक को खरीदने जाएंगे तो आपको सिर्फ 16,000 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 2,592 रुपये की ईएमआई देनी होगी। बैंक का लोन चुकाने पर 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा।

GOOGLEADBLOCK

Honda CB Shine Celebration Edition

कंपनी ने इस बाइक में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 124 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक BS6 इंजन दिया है, जो 10.74PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

 

 

honda shine रुपये ज्यादा होंडा googleadblock celebration edition खरीदने लेकिन होगी चुकाने सेक्टर सेगमेंट बाइक्स bring home hondas 125 cc engine bike 16 000 get brand new condition vehicle
Related Articles