Auto and tech

Big Diwali Sale 2022 : 75% तक ऑफ पर TV-वॉशिंग मशीन और अप्लायंसेस खरीद सकेंगे, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

Published On October 18, 2022 01:26 PM IST
Published By : Mega Daily News

ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इस साल फिर Flipkart Diwali Sale 2022 लेकर आ रही है. आगामी 19 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर 2022 तक आप शानदार डील्स और ऑफर के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. TV-वॉशिंग मशीन और दूसरे अप्लायंसेस पर भारी छूट के साथ खरीदारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके पास SBI credit Card है या आप ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिये सामान खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. साथ ही अगर आप पेटीएम से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं. 

GOOGLEADBLOCK

किन सामानों पर आपको मिलेगी बड़ी राहत

फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस बिग दिवाली सेल में एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, ओवन, एयर कंडीशनर, किचन अप्लायंसेस, होम अप्लायंसेस और ढेरों प्रोडक्ट्स पर आप 75 प्रतिशत तक का ऑफ पा सकते हैं. इस सेल में आपको सोनी, सैमसंग, शाओमी, रीयल्मी सहित कई कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीद सकेंगे

GOOGLEADBLOCK

LED TV पर 60 प्रतिशत तक ऑफ, रेफ्रिजरेटर पर 60 प्रतिशत तक ऑफ, होम अप्लायंसेस पर 70 प्रतिशत तक,ब्रेकफास्ट अप्लायंसेस पर 75 प्रतिशत तक का शानदार ऑफर ऑफर किया जाएगा. इस ऑफर Flipkart Big Diwali Saleके तहत कोई भी कस्टमर 18-19 अक्टूबर की रात 00:01 बजे से खरीदारी कर सकते हैं. आप टॉप वाटर प्यूरीफायर पर 70 प्रतिशत तक का ऑफ ले सकते हैं.

 ईजी ईएमआई पर सामान खरीदने का भी मौका

अगर आप चाहें तो फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2022 में मासिक किस्त यानी ईएमआई पर भी सामान अपने घर मंगा सकते हैं. 1999 रुपये प्रति , 1444 रुपये की ईएएमआई पर एलईडी टीवी, 2999 रुपये की मासिक किस्त पर वॉटर प्यूरीफायर, 2,999 रुपये की ईएमआई पर रेफ्रिजरेटर सहित कई सामान खरीद सकते हैं. 

प्रतिशत सामान अप्लायंसेस ईएमआई रुपये फ्लिपकार्ट अक्टूबर खरीदारी ऑनलाइन flipkart diwali शानदार इंस्टैंट googleadblock दिवाली big sale 2022 able buy tv washing machine appliances 75 bumper discount
Related Articles