Auto and tech

जिओ ग्राहकों के लिए बुरी खबर : jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, 12 रिचार्ज प्लान कर दिए बंद

Published On October 14, 2022 12:22 PM IST
Published By : Mega Daily News

5G सर्विसेस के आते ही jio ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने वेबसाइट से पूरे 12 प्लान्स को हटा दिया है। ये सारे प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।जियो ने 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक के प्लान्स को रिमूव किया है। इसमें रेगुलर रिचार्ज प्लान्स से लेकर डेटा ऐड ऑन्स तक शामिल हैं।

GOOGLEADBLOCK

जियो के कई रिचार्ज प्लान्स के साथ कंज्यूमर्स को एक साल के लिए Disney + Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। कुछ प्लान्स में ये सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है। भले ही कंपनी ने एक दर्जन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया हो, लेकिन दो प्लान्स के साथ अभी भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

GOOGLEADBLOCK

दोनों ही प्लान्स काफी महंगे हैं। इन दोनों में यूजर्स को Disney + Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं जियो ने किन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू किया है और किन प्लान्स में अभी भी आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

इन प्लान्स को कंपनी ने किया बंद

151 रुपये का डेटा ऐड ऑन
555 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
659 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
333 रुपये का Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
499 रुपये का रिचार्ज प्लान
583 रुपये का रिचार्ज प्लान
601 रुपये का रिचार्ज प्लान
783 रुपये का रिचार्ज प्लान
799 रुपये का प्लान
1066 रुपये का प्लान
2999 रुपये का रिचार्ज प्लान

रुपये प्लान्स रिचार्ज सब्सक्रिप्शन hotstar कंपनी मिलता disney googleadblock डिस्कंटीन्यू डिज्नी हॉटस्टार दोनों सर्विसेस bad news jio customers gave big blow users closed 12 recharge plans
Related Articles