Astrology

जुलाई माह में कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, इन 3 राशियों पर कुबेर की रहेगी कृपा

Published On June 16, 2022 01:26 AM IST
Published By : Mega Daily News

July Horoscope 2022: जुलाई माह में कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 16 जुलाई को सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, मंगल और शुक्र भी इसी माह में अपनी राशि बदलेंगे. इस परिवर्तन का लाभ किन राशि के जातकों को होगा जानें. 

Lucky Zodiac Sing For July 2022: हर नया माह लोगों के लिए एक नई आस, नई उम्मीद लेकर आता है. ऐसे में जुलाई के महीने को लेकर लोगों की अभी से उम्मीदें शुरू हो गई है. हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि आने वाला समय उसके लिए लाभकारी हो, शुभफल दायी हो.  लेकिन ये सब ग्रहों की चाल पर निर्भर करता है. जुलाई माह में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव राशियों पर देखने को मिलेगा. 

जुलाई में कई बड़े ग्रह जैसे सूर्य, शुक्र और बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. 68 दिनों के बाद 2 जुलाई को बुध अपने राशि परिवर्तन कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. वहीं, 16 जुलाई को सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इतना ही नहीं, मंगल और शुक्र का राशि परिवर्तन भी इसी माह होने वाला है. जानें इन सभी का लाभ किन राशियों के जातकों को होने वाला है. 

सिंह राशि- ज्योतिश शास्त्र के अनुसार ये समय बेहद अनुकूल रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. वहीं, पदोन्नति के भी प्रबल आसार बन रहे हैं. इस दौरान रुके हुए कार्य पूरे होंगे. ग्रहों के राशि परिवर्तन का लाभ आपको होने जा रहा है. इस दौरान आप ऑफिस में अच्छा काम करेंगे. वहीं, कोई अच्छी नौकरी का ऑफर भी आ सकता है. विदेश में नौकरी ढूंढ रहे जातकों को सफलता मिलेगी. साथ ही,बिजनेस में भी लाभ होगा. 

धनु राशि- इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष् के हिसाब से ये महीना लाभकारी रहने वाला है. इस अवधि में धन के देवता कुबेर खूब कृपा बरसाएंगे. वहीं, धन का आगमन के नए रास्ते खुलेंगे. जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में भी लाभ होने की संभावना है. अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. इस दौरान बचत कर पाने में भी सफलता हासिल होगी. 

मिथुन राशि- इस राशि के लोगों के लिए भी जुलाई का महीना शुभ फलदायी होगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इस दौरान कोई बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है. अगर बिजनेस बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो समय अनुकूल है. वहीं,  नौकरीपेशा जातकों को तरक्की मिलने की संभावना नजर आ रही है. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है. जुलाई में पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. निवेश करने की सोच रहे हैं, तो समय अनुकूल रहेगा.

जुलाई परिवर्तन वहीं जातकों लोगों अनुकूल दौरान नौकरी प्रवेश करेंगे शुक्र राशि सफलता 2022 सूर्य zodiac sign july bank balance people 3 signs increase kubre devs
Related Articles