साल 2023 शुरू हो चुका है और उसका पहला सप्ताह पुत्रदा एकादशी के दिन से शुरू हो रहा है. साल के पहले सप्ताह में ही कुछ राशि वालों को बड़ी सौगात मिल सकती हैं. आइए जानते हैं कि साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार किन राशि वालों को लाभ होगा और किन राशि वालों को हानि होगी

मेष राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार मेष राशि वाले पार्टी के मूड में रहेंगे. यात्रा पर जा सकते हैं. हालांकि उनके वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन में कुछ समस्या हो सकती हैं. 

वृषभ राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार वृषभ राशि वाले जातक के निजी जीवन में कोई बड़ी घटना हो सकती है. पार्टनर मिल सकता है. विवाह होने के योग हैं. प्रोफेशनल लाइफ सामान्य रहेगी. 

मिथुन राशि: साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मिथुन राशि के जातक नया घर-गाड़ी लेने की योजना बना सकते हैं. महिलाएं व्यस्त रहेंगी. नई नौकरी मिलने के योग हैं. 

कर्क राशि: साप्ताहिक राशिफल के अनुसार कर्क राशि वाले जातकों को शुभ फल मिल सकते हैं. मनपसंद पार्टनर मिल सकता है. जितनी मेहनत करेंगे उतनी अधिक सफलता मिलेगी.

सिंह राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार सिंह राशि के जातकों को करियर से जुड़ी कोई बड़ी खबर सुनने को मिल सकती है. शुभ सूचना मिलेगी. किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. निजी जीवन में समय सामान्य रहेगा. 

कन्या राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय करियर के लिहाज से अहम रहेगा. कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. आने वाला समय बेहतर होता जाएगा. 

तुला राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार तुला राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे. लव लाइफ में बहार आएगी. करियर भी अच्छा चलेगा. सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है. 

वृश्चिक राशि: साप्ताहिक राशिफल के अनुसार वृश्चिक राशि के संपर्क मजबूत होंगे. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलने के लिए लंबे समय से योजना बना रहे थे, उससे मुलाकात हो सकती है. यात्रा पर जा सकते हैं. ज्यादा कमाई करने पर ध्यान रहेगा. 

धनु राशि: साप्ताहिक राशिफल धनु राशि के जातक काफी व्यस्त रहेंगे. यात्रा पर जाने के योग हैं. नए लोगों से मुलाकात आपको लाभ कराएगी.  

मकर राशि: साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मकर राशि के जातक आत्‍मविश्‍वासी रहेंगे. लक्ष्‍य तय करेंगे और उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे. यह जातक किसी साथी की तलाश में रहेंगे. 

कुंभ राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार कुंभ राशि के जातक भी काम में व्यस्त रहेंगे. प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा. 

मीन राशि: साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मीन राशि के जातक अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. पूरा समय आनंद से बीतेगा. रिश्ते मजबूत होंगे. सेहत अच्छी रहेगी.

Trending Articles