Astrology

साप्ताहिक राशिफल: मूलांक से जाने अपना राशिफल

Published On June 11, 2022 08:33 AM IST
Published By : Mega Daily News

मूलांक 2 वाले लोगों को इस हफ्ते रुका हुआ पैसा मिलने से बड़ी राहत महसूस होगी. इसी तरह मूलांक 4 के जातकों को अब खर्चों से राहत मिलेगी. आइए महर्षि कपि गुरुकुल के संस्थापक ज्योतिषाचार्य आलोक अवस्थी 'वेदाश्वपति' से जानते हैं कि अगला सप्ताह मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के जातकों के लिए कैसा रहेगा.

मूलांक 1 (Mulank 1): इस सप्ताह आपकी योजनाएं अंतिम समय पर लंबित होती दिख रही हैं. शक के कारण प्रेम संबंधों में समस्या आएगी. सरकारी कार्यों में श्रम से लाभ प्राप्त करेंगे. पेट की समस्या रहेगी.

शुभ रंग : केसरिया    शुभ अंक :  3

मूलांक 2 (Mulank 2): यह सप्ताह निवेश के लिए अनुकूल नहीं है. कोई नया कार्य करने से पहले गहन सोच विचार करना बेहतर रहेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.

शुभ रंग : खाकी /भूरा   शुभ अंक :  5

मूलांक 3 (Mulank 3):  इस सप्ताह यात्रा एवं भागदौड़ रहेगी. जिम्मेदारियों के बोझ से मन कुछ परेशान रह सकते हैं. खर्चे अधिक होने से आर्थिक स्थिति कुछ बिगड़ सकती है. सप्ताहांत में परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे.

शुभ रंग : नारंगी   शुभ अंक : 1

मूलांक 4 (Mulank 4): इस सप्ताह खर्चे अधिक रहेंगे परन्तु किसी पुरानी चिंता से मुक्ति मिलेगी. माता पिता से संपत्ति प्राप्त होने की संभावना है. आपके मोबाइल या लैपटॉप से डाटा चोरी होने से समस्या में पड़ सकते हैं.

शुभ रंग : नीला   शुभ अंक :  7

मूलांक 5 (Mulank 5):  इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कोई विशेष शुभ समाचार प्राप्त होगा. व्यापारिक यात्राओं के द्वारा अथवा विदेश से भी शुभ समाचार प्राप्त करेंगे. परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत होगा परन्तु किसी भी प्रकार का निवेश करने अथवा आर्थिक निर्णय लेने से पहले विचार करना उचित होगा.

शुभ रंग : सफेद    शुभ अंक : 2

मूलांक 6 (Mulank 6):  इस सप्ताह प्रेम संबंधों में भाग्य का साथ प्राप्त करेंगे. खर्चे अधिक होने एवं कार्यक्षेत्र में कार्यों में रूकावट आने से मन चिंताग्रस्त रहेगा. भावनात्मक समस्याओं के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. घर में किसी भी प्रकार के परिवर्तन से बचना इस सप्ताह बेहतर रहेगा.

शुभ रंग : बैंगनी  शुभ अंक :  9

मूलांक 7 (Mulank 7):  इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में एक नयापन आएगा और यदि अविवाहित हैं तो किसी प्रिय से मिलन के आसार हैं. कार्यक्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करेंगे, जिससे आर्थिक स्थित सुदृढ़ होगी. परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में सम्मलित होने की संभावना है.  

शुभ रंग : गुलाबी   शुभ अंक : 15

मूलांक 8 (Mulank 8):  यह सप्ताह आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त करेंगे परन्तु सहकर्मियों से कुछ सावधान रहें. वहां चलाते हुए दुर्घटना होने की संभावना है. सरकार से लाभ प्राप्त अथवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफल होंगे.

शुभ रंग : लाल    शुभ अंक : 21

मूलांक 9 (Mulank 9): इस सप्ताह मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन में नोंकझोक मन को परेशान करेगी. अचानक से धन लाभ प्राप्त होगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.

शुभ रंग : काला   शुभ अंक :  2

मूलांक प्राप्त सप्ताह mulank आर्थिक रहेगा करेंगे परिवार होगा समस्या रहेगी बेहतर खर्चे परन्तु संभावना know weekly horoscope radix
Related Articles