Astrology

Weekly Horoscope : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का 25 से 31 जुलाई तक का जानें, साप्ताहिक राशिफल

Published On July 24, 2022 07:46 PM IST
Published By : Mega Daily News

तुला राशि (Libra)-

सावन मास का दूसरा सप्ताह आपके लिए कुछ मामलों में लकी साबित होने जा रहा है. परिश्रम का फल प्राप्त होगा. ऑफिस में आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जॉब चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं तो अच्छे अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं.

GOOGLEADBLOCK

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

इस सप्ताह आपको अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहना होगा. हालांकि ये पराजित होंगे, लेकिन फिर भी सतर्कता बरतें. ऑफिस में प्रमोश के अवसर विकसित होंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी और इनसे लाभ भी होगा. खर्चों में वृद्धि होगी. वाद-विवादों से बचें, नहीं तो मानिसक तनाव हो सकता है.

GOOGLEADBLOCK

धनु राशि (Sagittarius)-

नया सप्ताह आपको परिश्रम का फल प्रदान करेगा. भगवान भोलेनाथ की कृपा आप पर बनी हुई है. सावन का ये सप्ताह आपकी आय में वृद्धि करा सकता है. बड़े कार्यों को करने का अवसर प्राप्त होगा. प्रतिभा और आपकी कुशलता की सराहना होगी.

मकर राशि (Capricorn)-

शनि का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. शनि वक्री हैं. इस कारण इस सप्ताह आपको अपने लक्ष्य को पाने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखना होगा. गलत कामों को करने से बचें, नहीं दंड भी मिल सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius)-

मन की शांति की तलाश में रहेंगे. सावन का दूसरा सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करेगा. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. विरोधी पराजित होंगे. आय के नए स्त्रोत विकसित करने की दिशा में उठाए गए कदमों से सफलता मिलेगी.

मीन राशि (Pisces)-

सावन मास का दूसरा सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह आपको योजना बनाकर कार्य करना होगा, तभी सफलता मिलेगी. विवादों से दूर रहने का प्रयास करें. निंदा करने वाले और झूठ बोलने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा.

 

सप्ताह होगा दूसरा वृद्धि परिश्रम प्राप्त googleadblock सावधान पराजित विकसित होंगे लोगों होगी बचें करेगा weekly horoscope know horoscopes libra scorpio sagittarius capricorn aquarius pisces
Related Articles