Astrology

साप्ताहिक राशिफल : आर्थिक स्थिति सुधरेगी, धनलाभ होने से प्रसन्न रहेंगे

Published On July 11, 2022 08:46 AM IST
Published By : Mega Daily News

यह सप्‍ताह कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है. साप्‍ताहिक टैरो राशिफल के मुताबिक वृषभ और मिथुन राशि वालों को तगड़ा धन लाभ होगा. नौकरी-व्‍यापार भी अच्‍छा चलेगा. वहीं मेष और तुला राशि वालों को दिल की बीमारियों को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए. आइए कायावल्‍ली हीलिंग सेंटर की फॉउंडर और टैरो कार्ड रीडर आचार्या रणमीत कौर से जानते हैं कि यह सप्‍ताह मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्‍या, तुला, मकर, धनु, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.  

मेष (Aries) : सेवन ऑफ सोर्डस संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह अत्यधिक मानसिक श्रम करना पड़ेगा. किसी विवाद के कारण पारिवारिक सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं. हृदय रोगों के लिए सचेत रहे. संतान को लेकर कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.

वृषभ (Taurus) : द मैजिशियन कार्ड संकेत करता है कि यह सप्ताह दिमागी व्यायाम करने और भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए उत्तम है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे. कोई पुराना घाव फिर से ताजा होगा और भावनात्मक कष्ट देगा.

मिथुन (Gemini) : द लवर्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपके जीवन में प्रेम का प्रभाव रहेगा. पुरानी चली आ रही समस्याएं सुलझेंगी और आपके संबंध बेहतर होंगे. धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. पेट और हृदय रोग की संभावना है.

कर्क (Cancer) : जस्टिस कार्ड संकेत करता है कि इस सप्ताह पुराने चले आ रहे विवाद में आपको विजय मिलेगी. सत्य की शक्ति से आप जीवन में संतुलन बना पाएंगे. स्थान परिवर्तन अथवा यात्रा के योग भी बन रहे हैं. बढ़ते खर्चे मन को परेशान करेंगे.

सिंह (Leo) : द फूल कार्ड संकेत करता है कि इस सप्ताह किसी रोमांचक घटना अथवा यात्रा के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा. इस सप्ताह रोमांच और सरप्राइज के लिए तैयार रहें और समय की धारा में बहकर चलें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है.

कन्या (Virgo) : व्हील ऑफ फार्च्यून कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह भाग्य का विशेष समर्थन प्राप्त होगा. निवेश की योजना बनाने के लिए उत्तम सप्ताह है. परिवार में किसी आयोजन से आनंद रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. 

तुला (Libra) : द स्टार संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में विवाद से मन परेशान रहेगा. कार्यक्षेत्र में रुकावटें परेशान करेंगी, परन्तु सप्ताह के अंत में आराम मिलेगा. इस सप्ताह तनाव के कारण हृदय रोग की संभावना है.

वृश्चिक (Scorpio) : द एम्प्रेस संकेत कर रही है कि इस सप्ताह किसी समारोह में जा सकते हैं अथवा परिवार में ही कोई आयोजन हो सकता है. माता से विशेष प्रेम या कोई उपहार भी प्राप्त होने के योग हैं. इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ प्रेम प्रगाढ़ होगा. स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा.  

धनु (Sagittarius) : पेज ऑफ सोर्ड कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह भावुक होकर विवाद में उलझेंगे. इस सप्ताह आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी परन्तु सप्ताह के अंत भाग में धन लाभ होगा. वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.

मकर (Capricorn) : द सन संकेत करता है कि इस सप्ताह आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा जिससे आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. खर्चे बढ़ने से कुछ कार्य रुकेंगे. परिवार से साथ समय व्यतीत करेंगे. पिता अथवा पिता समान व्यक्ति का विशेष सहयोग प्राप्त होगा.

कुंभ (Aquarius) : द टावर कार्ड संकेत करता है कि इस सप्ताह कोई बड़ा समाचार मिलने वाला है, जो आपको व्यथित कर देगा. क्रोध में अपना कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं. राजकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. इस सप्ताह आपका धर्म की ओर झुकाव बढ़ेगा.

मीन (Pisces) : द वर्ल्ड कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करेंगे. उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. पुरानी समस्याएं समाप्त होंगी और समृद्ध भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ उदासीनता रहेगी.

सप्ताह संकेत होगा कार्ड रहेगा प्राप्त वालों विवाद परिवार करेंगे विशेष वैवाहिक समाचार उत्तम प्रेम weekly horoscope financial condition improve happy get money
Related Articles