Astrology

शुक्र गोचर: शुक्र का यह राशि परिवर्तन बना रहा त्रिकोण राजयोग, यह इन 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ होगा

Published On October 18, 2022 10:56 AM IST
Published By : Mega Daily News

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज 18 अक्टूबर 2022 को शुक्र ग्रह गोचर करके अपनी ही राशि तुला में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र का यह राशि परिवर्तन करना त्रिकोण राजयोग बना रहा है. जिसका शुभ-अशुभ असर सभी 12 राशियों पर होगा. चूंकि शुक्र ग्रह धन, विलासिता, भौतिक सुख, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण के कारक ग्रह हैं इसलिए लोगों के जीवन के इन क्षेत्रों पर असर डालेंगे. शुक्र का गोचर 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. आइए जानते हैं वे कौन सी 3 लकी राशियां हैं. 

शुक्र गोचर कराएगा धन लाभ 

कन्या राशि: शुक्र गोचर से बन रहा त्रिकोण राजयोग कन्‍या राशि वालों को खूब धन लाभ कराएगा. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ सकती है. व्‍यापारियों को कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है. घर-गाड़ी या सुख-सुविधा से जुड़ी कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. लाइफ पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. लव लाइफ भी अच्‍छी रहेगी. यात्रा पर जा सकते हैं. 

मकर राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों को बेहद शुभ फल देगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की के प्रबल योग बनेंगे. नया व्‍यापार शुरू कर सकते हैं. पदोन्‍नति मिल सकती है. धन लाभ होगा. बढ़ी हुई आय आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी. विवाह हो सकता है. हर काम में किस्‍मत का साथ मिलने से सफलता मिलेगी. 

कुंभ राशि: शुक्र का राशि गोचर कुंभ राशि वालों का भाग्‍य चमका देगा. हर काम में सफलता मिलेगी. यात्रा पर जाएंगे और उसका शुभ फल मिलेगा. निवेश के लिए अच्‍छा समय है. अप्रत्‍याशित धन लाभ हो सकता है. नौकरी-व्‍यापार में लाभ भी होगा और मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा. विदेश से जुड़ा काम करने वालों को विशेष लाभ होगा.

शुक्र वालों होगा राशि परिवर्तन त्रिकोण राजयोग अच्‍छी यात्रा देगा मिलेगा नौकरीव्‍यापार सफलता मिलेगी ज्योतिष venus transit trikon raj yoga making zodiac change auspicious 3 signs
Related Articles