Astrology

Vastu Tips : घी और तेल के दीपक को लेकर हैं अलग नियम, कंगाली से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

Published On July 24, 2022 06:54 PM IST
Published By : Mega Daily News

वास्तु शास्त्र में दिशाओं पर विशेष जोर दिया गया है. अगर किसी भी चीज के लिए सही दिशा का ध्यान नहीं रखा जाए, तो उसके विपरीत परिणाम सामने आते हैं. वास्तु शास्त्र में कई चीजे पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी देती हैं. ऐसा ही घर के मंदिर के लिए भी वास्तु में कुछ नियम बताए गए हैं. मंदिर में जलने वाला दीपक पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि घर में दीपक जलाने से निगेटिव ऊर्जा समाप्त होती है. लेकिन इसे लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. इन बातों का पालन न करने पर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. 

GOOGLEADBLOCK

कहां रखें घी और तेल का दीपक

वास्तु जानकारों का मानना है कि दीपक को कभी भी भगवान की मूर्ति के सामने न रखें. अगर आप घी का दीपक जला रहे हैं, तो इसे हमेशा अपनी बाईं तरफ रखना चाहिए. वहीं. तेल का दीपक अपनी दाईं ओर रखें. 

GOOGLEADBLOCK

बाती को लेकर भी रखें ध्यान

घी और तेल के दीपक के साथ उसकी बाती को लेकर भी कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. दीपक जलाते समय ही बाती का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. तेल का दीपक जलाते समय बाती लाल रंग के धागे से बनी होने चाहिए. वहीं, घी का दीपक जला रहे हैं तो रुई की बाती ही दीपक में इस्तेमाल करनी चाहिए. 

इस दिशा में रखें दीपक 

 

वास्तु जलाने चाहिए दक्षिण लक्ष्मी शास्त्र ध्यान सामने निगेटिव मंदिर मान्यता googleadblock जानकारों रखें जलाते vastu tips different rules regarding ghee oil lamps keep things mind avoid pauper
Related Articles