Astrology

Vastu Tips for Money : बाथरुम में रखी बाल्टी बन सकती है आर्थिक संकट का कारण, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

Published On August 02, 2022 06:21 PM IST
Published By : Mega Daily News

 अक्सर आपने घर व किचन जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में पढ़ा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाथरूम में भी वास्तु के अनुसार चीजें रखना व उपयोग करना जरूरी होता है? जी, हां वास्तु के अनुसार बाथरूम का भी हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है और इसलिए वहां रखी हुई हर चीज आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आपके जीवन पर किस प्रकार प्रभाव डाल सकती है?

बाथरूम में कभी न रखें खाली बाल्टी

अक्सर लोग बाथरूम में नहाने के बाद बाल्टी को खाली करके रख देते हैं. जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो भूलकर भी ऐसी गलती न करें. कोशिश करें कि बाल्टी में थोड़ा सी ही सही, पर पानी जरूर होना चाहिए. इसका मतलब है कि आपके जीवन व घर में धन में आगमन बना रहेगा. 

बाथरूम में उपयोग करें नीले रंग की बाल्टी

वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग शनि व राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने में मदद करता है. जो व्यक्ति शनि व राहु दोष से परेशान हैं उन्हें बाथरूम में हमेशा नीले रंग की बाल्टी और नीले का मग रखना चाहिए. इससे राहु व शनि के अशुभ प्रभावों से काफी हद तक राहत मिलती है. इसके अलावा यदि आप धन-दौलत व आर्थिक मजबूती प्राप्त करना चाहते हैं तो बाथरूम में नीले रंग की टाइल्स का उपयोग करें. इससे आपको कुछ ही समय में बदलाव नजर आने लगेगा.

 

बाथरूम बाल्टी वास्तु अनुसार उपयोग चाहिए आर्थिक अक्सर शास्त्र करें प्रभावों टिप्स होगा लेकिन जानते vastu tips bucket kept bathroom become reason financial crisis know shastra says money
Related Articles