Astrology

सूर्य का गोचर: सूर्य का यह राशि परिवर्तन 1 महीने तक सभी 12 राशि वालों पर असर डालेगा, जानते हैं सूर्य गोचर का असर किस राशि पर कैसा पड़ेगा

Published On October 17, 2022 08:48 AM IST
Published By : Mega Daily News

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार आज 17 अक्‍टूबर 2022 को सूर्य तुला राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य कन्‍या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशि वालों पर असर डालेगा. सूर्य एक महीने तक यानी कि 16 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे. आइए जानते हैं सूर्य गोचर का किस राशि पर कैसा असर पड़ेगा. 

मेष- जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. सोच-समझकर बोलें, वरना छवि खराब हो सकती है. बिजनेस डील के पेपर्स पढ़कर साइन करें. 

वृष- पारिवारिक जीवन अच्‍छा रहेगा. व्यापार में फायदे के मौके मिलेंगे. विरोधियों पर विजय मिलेगी. नई नौकरी मिल सकती है. काम अच्‍छा चलेगा. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. 

मिथुन- गुस्सा और आक्रामकता बढ़ेगी. काम समय से पूरे नहीं होंगे. मेहनत के बाद भी मन मुताबिक फल नहीं मिलेगा. करियर में मुश्किल आ सकती है. मैरिड लाइफ में उतार-चढ़ाव रहेंगे. 

कर्क- वाणी की कड़वाहट विवाद करवा सकती है. काम समय पर पूरे न होने से गुस्‍सा रहेगा. मां से विवाद हो सकता है. बिना बड़ों की सलाह के नया फैसला न लें. सेहत के प्रति सावधान रहें. 

सिंह- पेशेवर जीवन के लिए यह एक महीना अच्‍छा रहेगा. साहस, आत्‍मविश्‍वास की दम पर सारे काम बनते जाएंगे. घर में शांति और खुशी का माहौल रहेगा. सेहत के लिए समय अच्‍छा रहेगा. पिता का सहयोग मिलेगा. 

कन्या- कार्यस्थल पर धैर्य रखें और किसी से वाद-विवाद न करें. खर्च पर लगाम लगाएं, वरना बजट बुरी तरह बिगड़ सकता है. दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. निवेश करने से पहले सलाह लें. 

तुला- करियर में उतार-चढ़ाव होगा. आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. मन अशांत रहेगा. घर के सदस्‍यों पर बेवजह गुस्‍सा न करें. वैवाहिक जीवन में समस्‍या हो सकती है. 

वृश्चिक- वर्कप्‍लेस पर काम नहीं हो पाएगा, लेकिन निराश न हों. जल्‍दबाजी में फैसला न लें. विदेश से जुड़ा व्‍यापार करने वालों को लाभ होगा. घर में खुशहाली रहेगी. 

धनु- करियर में जबरदस्‍त तरक्की हो सकती है. बॉस का सहयोग मिलेगा. प्रमोशन दे सकते हैं. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. 

मकर- सूर्य गोचर मकर राशि वालों को बहुत लाभ देती है. कामकाज की मुश्किलें दूर होंगी. बिजनेस करने वालों को भी लाभ होगा. घर में खुशहाली रहेगी. 

कुंभ- निजी लाइफ में समस्‍याएं हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र में भी मुश्किलें आ सकती हैं. यात्रा से बचें. नए काम की अभी शुरुआत न करें. विवादों से बचने की कोशिश करें. 

मीन- करियर के लिए ये एक महीना बहुत अच्‍छा रहेगा. काम में मन न लगे तो धैर्य रखें और प्रयास करते रहें. शत्रुओं से सतर्क रहें. निवेश करें लेकिन किसी से उधार लेकर न करें. घर पर सोच-समझकर बोलें.

रहेगा सूर्य करें अच्‍छा वालों करियर उतारचढ़ाव विवाद मिलेगा रहें होगा रहेगी रहेंगे सोचसमझकर बिजनेस transit sun zodiac change affect 12 signs 1 month know effect sign
Related Articles